14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ऑपरेशन एंबुलेंस’ में एंबुलेंस नंबर 102 फेल

सासाराम ऑफिस : प्रसव पीड़ा झेलती गर्भवती महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचाने वाली राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत अनुबंधित कंपनी पशुपतिनाथ सम्मान फाउंडनेशन की जिले में 102 एंबुलेंस सेवा न के बराबर है. इसके टॉल फ्री नंबर 102 पर कॉल नहीं लगती है. हालांकि, कुछ जागरूक लोग एंबुलेंस चालक के निजी मोबाइल पर फोन कर […]

सासाराम ऑफिस : प्रसव पीड़ा झेलती गर्भवती महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचाने वाली राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत अनुबंधित कंपनी पशुपतिनाथ सम्मान फाउंडनेशन की जिले में 102 एंबुलेंस सेवा न के बराबर है. इसके टॉल फ्री नंबर 102 पर कॉल नहीं लगती है. हालांकि, कुछ जागरूक लोग एंबुलेंस चालक के निजी मोबाइल पर फोन कर कभी-कभार सेवा ले लेते हैं. लेकिन, दूर-दराज की बात तो दूरी, शहर के भी अधिकतर लोगों को सेवा नहीं मिल पाती है, जबकि विभाग ने सभी ड्राइवरों के मोबाइल फोन नंबर जारी कर रखे हैं. गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाने के लिए आशा निजी एंबुलेंस की सेवा लेती है और आम आदमी निजी एंबुलेंस का नंबर अपने पास

‘ऑपरेशन एंबुलेंस’ में…
रखते हैं. एंबुलेंस सेवा की स्थिति जानने के लिए प्रभात खबर ने ‘ऑपरेशन एंबुलेंस’ चलाया. इसमें एंबुलेंस नंबर 102 की सेवा लेने के लिए संवाददाता ने अपने मोबाइल से टॉल फ्री नंबर 102 पर शनिवार की सुबह 11.30 बजे, दोपहर 12 बजे, 12.30 बजे व एक बजे तक कई बार कॉल की, लेकिन 102 हमेशा व्यस्त मिला. इससे मालूम होता है कि यह सेवा कितनी कारगर है. इससे लाभ लेनेवाले मरीजों की संख्या क्या होगी? मरीजों को एंबुलेंस सेवा लेने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते होंगे. इस तरह प्रभात खबर द्वारा चलाये गये ‘ऑपरेशन एंबुलेंस’ में आपातकालीन नंबर 102 कारगर साबित नहीं हुआ.
सबसे बड़ी बात है कि 102 नंबर के एंबुलेंस के संबंध में जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी नहीं है. एंबुलेंस है, सिर्फ इतना ही यहां के अधिकारियों के पास जानकारी है. इसके बाद उसका ड्राइवर कौन है? एंबुलेंस कहां-कहां हैं? उसकी सेवा लेने में लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही? इसकी जानकारी लेने वाला भी जिले में कोई नहीं है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रबंधक संजीव मधुकर ने 102 नंबर के एंबुलेंस के संबंध में इतना कहा कि जिले में 23 एंबुलेंस हैं. चूंकि यहां से एंबुलेंस नहीं चलती है, लिहाजा उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें