पहले से घात लगाये अपराधियों ने सीने में सटा कर मारी गोली
Advertisement
आंगन में मजदूर की गोली मार हत्या
पहले से घात लगाये अपराधियों ने सीने में सटा कर मारी गोली सासाराम नगर : शहर से सटे अगरेर थाना क्षेत्र के बाराडीह में रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर एक मजदूर की हत्या कर दी. मृतक संजय राम (30) मजदूरी करता था. जानकारी के अनुसार, संजय राम रविवार की रात पड़ोसी गांव […]
सासाराम नगर : शहर से सटे अगरेर थाना क्षेत्र के बाराडीह में रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर एक मजदूर की हत्या कर दी. मृतक संजय राम (30) मजदूरी करता था. जानकारी के अनुसार, संजय राम रविवार की रात पड़ोसी गांव नियाय में साथियों के साथ नाच देखने गया था. रात में करीब एक बजे सभी लोग गांव लौटे.
संजय राम भी अपने घर के आंगन में ही पहुंचा था की पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे दबोच लिया. एक अपराधी ने सीने में सटा कर गोली मार दिया. गोली की आवाज से परिजन जगे और आंगन में पहुंचे तो खून से लथपथ संजय तड़प रहा था. परिजनों ने देखा कि तीन-चार लाेग भाग रहे थे. संजय की स्थिति देख परिजनों में कोहराम मच गया. घर की महिलाएं रोने लगी. चीख पुकार मच गया. थोड़ी ही देर में पड़ोसी जुट गये. संजय को इलाज के लिए ऑटो पर रखा जा रहा था.
तभी उसने दम तोड़ दिया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी.
गरीब मजदूर की हत्या से ग्रामीण हैरान
मृतक तीन भाई है. तीनों भाई मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अपराधी आखिर क्यों इस गरीब की हत्या किये. इस घटना से ग्रामीण हैरान है. ग्रामीण इस्माईल खां ने बताया कि संजय निहायत शरीफ युवक था. तीनों भाई गरीब भले ही है, लेकिन बहुत मिलनसार व व्यावहारिक हैं. गांव व पड़ोसी गांव में मजदूरी करते हैं. गांव में आज तक ऐसी घटना नहीं हुई थी. संजय की तीन बेटियां है. तीसरी बेटी अभी दो महीने पहले ही हुई है. इसकी पत्नी की स्थिति पागलों जैसी हो गयी है. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मेरा पति अब इस दुनिया में नहीं है. दोनों भाईयों का रो-रोकर हाल बेहाल है. पुलिस इस हत्या का उद्भेदन जल्द करें. ग्रामीण जानना चाहते हैं कि किन अपराधियों ने इतना जघन्य अपराध किया है.
पुलिस को मिले अहम सुराग
मृतक के बड़े भाई आलोक राम उर्फ गुड्डू के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले है. पुलिस बहुत जल्द हत्या में शामिल सभी अपराधियों को दबोच लेगी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
कुमार गौरव, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement