तिलौथू (रोहतास) : रोहतास जिले के अमझौर ओपी क्षेत्र के सरईयां गांव से सोमवार की रात पुलिस ने एक नक्सली के साथ उसके शराब तस्कर चाचा को गिरफ्तार कर लिया. शराब तस्कर के पास से पुलिस ने 86 पाउच देसी शराब बरामद की है. डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि 21 जनवरी को पयहारी जी महाराज की कुटिया के समीप एक सड़क निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से नक्सली मनोज कुमार ने लेवी मांगी थी. वह उस समय अपने आधा दर्जन साथियों के साथ कैंप में आया था.
इसकी प्राथमिकी अमझोर ओपी में प्रोजेक्ट मैनेजर अमरजीत सिंह ने दर्ज करायी थी. सूचना के आधार पर सोमवार की रात सरईयां गांव में छापेमारी की गयी, जिसमें नक्सली के साथ शराब तस्करी में लिप्त उसके चाचा 50 वर्षीय सगुन चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. इधर, अमझोर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि मनोज के चाचा सगुन के पास से 86 पैकेज देसी शराब का पाउच बरामद किया गया है. नक्सली के पास से बरामद मोबाइल से उसे साथियों के नामों का पता चला है. गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.