सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित धुआं गांव में ग्रामीणों ने पशु चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Advertisement
ग्रामीणों ने पशु चोरी के आरोप में युवक को मार डाला
सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित धुआं गांव में ग्रामीणों ने पशु चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. […]
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात साढ़े नौ बजे आधा दर्जन पशु चोर धुआं गांव पहुंचे. चोर एक व्यक्ति के बथान (पशुओं के रहने का स्थान) में घुसे, तो उन पर कुत्ते भौंकने लगे. कुत्तों की आवाज सुन ग्रामीण जग गये और चोरों को चारों तरफ से घेर लिया. खुद को घिरते देख चोर भागने लगे. इस दौरान एक चोर पकड़ा गया, जिसकी आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडाें व ईंट-पत्थरों से पिटाई कर दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह का कहना है कि मृतक चोर था, यह कहना जल्दबाजी होगी. अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
ग्रामीण मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. साढ़े नौ बजे रात में ही गांव में पशु खोलने के लिए चोरों के आने की बात भी मामले को संदिग्ध बना रही है. अगर ऐसा है, तो पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी. पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहनता से जांच कर रही है. बता दें कि धुआं गांव में पिछले छह माह में चार बार पशुओं की चोरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement