23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद व जमुई के 306 युवक हुए सफल

दोनों जिलों के 5559 युवकों ने कराया था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2967 युवकों ने आज रन में लिया हिस्सा आठवें दिन शनिवार को जमुई, जहानाबाद, कैमूर नालंदा नवादा व शेखपुरा जिले के युवाओं का सैनिक टीडीएन के लिए होगा रन डेहरी कार्यालय : सेना बहाली के सातवें दिन औरंगाबाद व जमुई जिले के अभ्यर्थियों ने रन […]

दोनों जिलों के 5559 युवकों ने कराया था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

2967 युवकों ने आज रन में लिया हिस्सा
आठवें दिन शनिवार को जमुई, जहानाबाद, कैमूर नालंदा नवादा व शेखपुरा जिले के युवाओं का सैनिक टीडीएन के लिए होगा रन
डेहरी कार्यालय : सेना बहाली के सातवें दिन औरंगाबाद व जमुई जिले के अभ्यर्थियों ने रन में हिस्सा लिया. उक्त दोनों जिलों के 5559 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 2967 अभ्यर्थी आज के रन में हिस्सा लिया. बहाली प्रक्रिया के लिए निर्धारित सभी मापदंडों को पार कर 306 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी.
सफल हुए अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच के उपरांत उनका फाइनल मेडिकल टेस्ट किया गया. सफल अभ्यर्थी यहां आयोजित भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद सेना द्वारा अगले निर्धारित तिथि को लिखित व अन्य परीक्षा में भाग लेंगे. भर्ती अभियान में आये सेना के अधिकारियों का कहना है कि कोहरे व ठंड के कारण हमारा यह प्रयास हो रहा है कि जब थोड़ा कोहरा कम हो जाये उसके बाद ही रन की प्रक्रिया शुरू की जाये.
अभ्यर्थियों को ठंड के कारण ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए उन्हें गरम कपड़ा लाने की सलाह देते हुए कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि अब तक यहां बहाली प्रक्रिया में आये युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा.उन्होंने बताया कि कल यानी शनिवार को बहाली प्रक्रिया के आठवें दिन जमुई, जहानाबाद, कैमूर, नालंदा, नवादा व शेखपुरा के सैनिक टीडीएन अभ्यर्थियों का रन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें