बिक्रमगंज : अनुमंडल कार्यालय में नकली टिकट पर शपथ पत्र बनाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में अधिवक्ताओं ने एसडीओ राजेश कुमार से शिकायत की. इस पर एसडीओ ने दिनारा बीडीओ से इस संबंध में निगरानी करने का निर्देश दिया है. अधिवक्ता जगलाल सिंह ने बताया कि अनुमंडल न्यायालय में फ्रैंकिंग मशीन नहीं होने के कारण किसी भी शपथ पत्र के लिए व्यवहार न्यायालय में स्थित फ्रैंकिंग मशीन से सौ रुपये का टिकट लाकर लगाया जा रहा है. इसके अलावे 15 रुपये के वेलफेयर का टिकट भी लगाया जाता है. एक शपथ पत्र बनवाने में लगभग 130 रुपये का खर्च आता है.
इन दिनों फ्रैंकिंग मशीन की नकल करके टिकट बाजार में प्रिंट कर बेचा जा रहा है. उस टिकट का मिलान करने पर स्पष्ट हो जाता है कि वह नकली है. नकली टिकट लगाकर कर कुछ लोगों द्वारा कम खर्च में ही शपथ पत्र बनाया जा रहा है. इससे जहां एक ओर राजस्व को भारी क्षति हो रही है. वहीं अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले अधिकतर दिनारा प्रखंड में सामने आ रही है.