23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली टिकट पर बनाये जा रहे हैं शपथ पत्र

बिक्रमगंज : अनुमंडल कार्यालय में नकली टिकट पर शपथ पत्र बनाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में अधिवक्ताओं ने एसडीओ राजेश कुमार से शिकायत की. इस पर एसडीओ ने दिनारा बीडीओ से इस संबंध में निगरानी करने का निर्देश दिया है. अधिवक्ता जगलाल सिंह ने बताया कि अनुमंडल न्यायालय में फ्रैंकिंग मशीन नहीं […]

बिक्रमगंज : अनुमंडल कार्यालय में नकली टिकट पर शपथ पत्र बनाने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में अधिवक्ताओं ने एसडीओ राजेश कुमार से शिकायत की. इस पर एसडीओ ने दिनारा बीडीओ से इस संबंध में निगरानी करने का निर्देश दिया है. अधिवक्ता जगलाल सिंह ने बताया कि अनुमंडल न्यायालय में फ्रैंकिंग मशीन नहीं होने के कारण किसी भी शपथ पत्र के लिए व्यवहार न्यायालय में स्थित फ्रैंकिंग मशीन से सौ रुपये का टिकट लाकर लगाया जा रहा है. इसके अलावे 15 रुपये के वेलफेयर का टिकट भी लगाया जाता है. एक शपथ पत्र बनवाने में लगभग 130 रुपये का खर्च आता है.

इन दिनों फ्रैंकिंग मशीन की नकल करके टिकट बाजार में प्रिंट कर बेचा जा रहा है. उस टिकट का मिलान करने पर स्पष्ट हो जाता है कि वह नकली है. नकली टिकट लगाकर कर कुछ लोगों द्वारा कम खर्च में ही शपथ पत्र बनाया जा रहा है. इससे जहां एक ओर राजस्व को भारी क्षति हो रही है. वहीं अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले अधिकतर दिनारा प्रखंड में सामने आ रही है.

वहां शपथ पत्र का अधिकारियों के द्वारा गहनता से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण वहां गोरखधंधा जोरों पर है.
इस संबंध में एसडीओ राजेश कुमार से पूछे जाने पर बताया कि दिनारा बीडीओ को शपथ पत्र का गहनता से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. नकली टिकट पर शपथ पत्र जमा करते पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें