Advertisement
अब शहर के सभी घरों में दिखेगा हरा-नीला डस्टबीन
शहर को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबीन की खरीद पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान सासाराम कार्यालय : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद सभी घरों में डस्टबीन रखने की योजना बनायी है. प्रत्येक घर में गीला व सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए दो-दो डस्टबीन रखा जायेगा. इसके साथ ही […]
शहर को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबीन की खरीद पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
सासाराम कार्यालय : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद सभी घरों में डस्टबीन रखने की योजना बनायी है. प्रत्येक घर में गीला व सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए दो-दो डस्टबीन रखा जायेगा.
इसके साथ ही कचरा प्रबंधन के लिए डोर-टू-डोर कचरा उठाव की व्यवस्था की जायेगी. गीला कचरा के लिए हरा रंग का, तो सूखा कचरा के लिए नीले रंग का डस्टबीन होगा. लोग अपने घरों में इसी डस्टबीन को रखेंगे और नगर पर्षद के कर्मचारी घर-घर जाकर इससे कचरा इकट्ठा करेंगे. डस्टबीन खरीद पर नगर पर्षद 1.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. आगामी नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में डस्टबीन खरीद के लिए निर्णय लिया जायेगा.
रखा जायेगा जुर्माने का प्रावधान
डस्टबीन मिलने के बावजूद अगर कोई खुले में या सड़क किनारे कचरा फेंकते पाया जायेगा, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल शहर में करीब 25 हजार होल्डिंग हैं. सभी को डस्टबीन देने पर करीब 1.25 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है.
कुमारी हिमानी, इओ, नगर पर्षद
हर होल्डिंग में होगा हरा-नीला डस्टबीन
शहर के लोगों को अपने घरों के लिए डस्टबीन नहीं खरीदना होगा. उन्हें नगर पर्षद डस्टबीन देगी. शहर में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो डस्टबीन नहीं खरीद सकते हैं. उन परिवारों के लिए ऐसी योजना की अधिक जरूरत थी. लेकिन, हमलोगों ने शहर के सभी परिवारों को डस्टबीन देने की योजना बनायी है.
घर के लोग कचरा इन्हीं डस्टबीन में रखेंगे और नगर पर्षद के कर्मचारी घर से कचरा का उठाव करेंगे. इससे शहर में कचरा प्रबंधन में काफी लाभ होने की उम्मीद है. सड़क व गलियों में कचरा नहीं लगेगा.
कंचन देवी, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement