नोखा (रोहतास) : नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद तारा चंद सिंह की अध्यक्षता में मेगा शिविर में शौचालय एवं आवास का कार्यादेश दिया गया. इसका उद्घाटन मुख्य पार्षद ताराचंद सिंह एवं कार्यपालक वीरेंद्र कुमार प्रभाकर ने आवास का कार्यादेश मालती देवी को देकर किया. शहर प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को शिविर में शौचालय के लिए प्रथम किस्त 62 एवं द्वितीय किस्त 101 लाभुकों को दी गयी. आवास के लिए वार्ड नं 11 की मालती देवी एवं वार्ड नं पांच की मराच्छो कुंवर को कार्यादेश दिया गया. अब तक नगर पंचायत में 95 परिवार को कार्यादेश दिया गया है. 64 लोगों को प्रथम किस्त एवं 64 को द्वितीय किस्त दिया जा चुका है.
शौचालय के लिए कुल 2275 परिवारों में 2162 लोगों को शौचालय के लिए कार्यादेश दिया जा चुका है. शौचालय का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. 467 परिवारों ने प्रथम किस्त लेकर अपने शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. जिनको नोटिस देने के बाद अपने शौचालय का निर्माण कर रहे हैं उनको द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया. मौके पर राजेंद्र सिंह, गुलाम मोहम्मद, रवि कुमार, कलक्टर सिंह, विमला देवी, श्रीभगवान प्रसाद, हकीक मियां, अवधेश चौधरी, टुनटुन चौधरी, पम्मी वर्मा, राजू कुमार, मनोज गुप्ता, संजय, सत्यनारायण प्रसाद सहित कई लोग थे.