पीरो : पीरो नगर पंचायत प्रशासन की शिथिलता के कारण पीरो नगर को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान गति नहीं पकड़ पाया है. यहां इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विकास मित्रों सहित अन्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है, पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर अन्य कर्मियों द्वारा इस कार्य में कोई खास रुचि नहीं दिखायी जा रही है.
धरातल पर इस अभियान की स्थिति यह है कि वैसे परिवार के लोग जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वे सरकार प्रायोजित योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इन्हें अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से ओडीएफ अभियान को धक्का लगा है.