Advertisement
सीएस की गुहार पर डीएम का निर्देश, लावारिस शवों की वीडियोग्राफी करा कर कराएं दाह-संस्कार
एसडीओ को 24 घंटे के अंदर अमल करने का आदेश कई दिनों से पोस्टमार्टम रूम में सड़ रहे शवों के दुर्गंध से लोग परेशान सासाराम सदर : र, हमारे यहां पोस्टमार्टम रूम में सात लावारिस शव पड़े हैं. उनसे दुर्गंध उठनी शुरू हो गयी है. ऑफिस में बैठना मुश्किल हो गया है. आस-पास के लोग […]
एसडीओ को 24 घंटे के अंदर अमल करने का आदेश
कई दिनों से पोस्टमार्टम रूम में सड़ रहे शवों के दुर्गंध से लोग परेशान
सासाराम सदर : र, हमारे यहां पोस्टमार्टम रूम में सात लावारिस शव पड़े हैं. उनसे दुर्गंध उठनी शुरू हो गयी है. ऑफिस में बैठना मुश्किल हो गया है. आस-पास के लोग शिकायत कर रहे हैं.
लेकिन, न हमारा अधिकार है और न हमारे पास संसाधन है कि हम शवों का दाह-संस्कार कर सकें. आप ही कुछ करें. सिविल सर्जन की यह बात सुन डीएम ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को फोन लगाया व पोस्टमार्टम रूम में सड़ रहे सात शवों का दाह-संस्कार 24 घंटे के अंदर कराने का इंतजाम करने का निर्देश दिया. यह वाक्या मंगलवार को डीएम के कार्यालय कक्ष में हुआ.
इस संबंध में सीएस डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि विभिन्न थानों की पुलिस ने सात शवों को पोस्टमार्टम रूम में रखा हैं.इन शवों से दुर्गंध निकलने लगा है. आलम यह है कि मेरे कार्यालय, डीपीएम कार्यालय, सदर अस्पताल के ओपीडी सहित पड़ोस के निजी घरों में रहने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है. शवों के दाह-संस्कार के लिए हमारे पास कोई अधिकार नहीं है. इसके अलावा हमारे पास संसाधन भी नहीं है. यह तो प्रशासन का काम है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम रूम के समीप करीब 30 शवों को रखने के लिए शवगृह का निर्माण हुआ है.
लेकिन कुछ उपकरणों के कारण वह शवों के रखने में उपयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसा नहीं है कि वहां उपकरण लगाने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. पिछले चार वर्ष में कई बार इसके लिए सीएस कार्यालय व पटना स्थित विभाग से पत्राचार कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement