13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 बालू माफिया व भूस्वामियों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

जिला प्रशासन की रोक के बावजूद जमा किया गया था बालू का स्टॉक अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से स्टॉक किये गये बालू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने बालू के स्टॉक के […]

जिला प्रशासन की रोक के बावजूद जमा किया गया था बालू का स्टॉक

अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से स्टॉक किये गये बालू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने बालू के स्टॉक के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल होने दिया था. खनन विभाग ने बालू संवेदक आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के स्टॉक बालू को छोड़ कर शेष बालू स्टॉकों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया था.
उक्त निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से बालू स्टॉक किये भूस्वामियों व बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 21 लोगों पर अवैध रूप से बालू स्टॉक करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें हुरुका की प्रेमलता देवी, शिवरातो देवी, रामबचन सिंह, महेंद्र सिंह, हरिनारायण सिंह, अजय सिंह, सिकंदर सिंह, अशोक प्रसाद नाग व कुसुम देवी, छोटकी हुरका गांव के हरिहर सिंह, अशोक सिंह, शिवकुमार महतो, उपेंद्र महतो, कमलेश महतो, बुधु महतो व अनिल सिंह, दरिहट गांव के गौरव पाल, संजय सिंह व उमेश सिंह, अर्जुन बिगहा के दिनेश यादव व भरत सिंह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है. इसमें और कई नामों के जुड़ने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि खनन विभाग के निर्देश पर अवैध बालू स्टॉको को चिह्नित कर वीडियोग्राफी करायी गयी थी, जिसके आधार पर सीओ ने भूस्वामियों की पहचान की थी. बिहार सरकार व सर्वसाधरण की भूमि पर कई बालू माफियाओं द्वारा बालू स्टॉक किया गया था. उनकी भी पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की जायेगी.
गौरतलब है कि एक जुलाई से जिला प्रशासन ने बालू के स्टॉक करने को अवैध घोषित किया था. बिना लाइसेंस बालू का अवैध तरीके से स्टॉक कर बालू का धंधा दरिहट थाना क्षेत्र में काफी दिन से चल रहा था. दरिहट थाना क्षेत्र के अलावा भी कई जगहों पर बालू का स्टॉक है. जिस पर प्रशासन की नजर है. कभी भी उन जगहों पर कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें