Advertisement
करेंट से झुलसे लोगों के परिजनों का पीएचसी में हंगामा
पीएचसी में बेहतर उपचार नहीं होने का लगाया आरोप रविवार को ताजिया लाने के दौरान पेवंदी के पास हुई थी घटना चेनारी : बिजली का करेंट लगने से झुलसे लोगों का इलाज चेनारी पीएचसी में सही ढंग से नहीं होने के कारण मरीजों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि […]
पीएचसी में बेहतर उपचार नहीं होने का लगाया आरोप
रविवार को ताजिया लाने के दौरान पेवंदी के पास हुई थी घटना
चेनारी : बिजली का करेंट लगने से झुलसे लोगों का इलाज चेनारी पीएचसी में सही ढंग से नहीं होने के कारण मरीजों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में न दवा है और न ही डाॅक्टर.
सुबह से ही चिकित्सा पदाधिकारी अपने निजी निवास स्थान पर चले गये है. कई बार फोन कर उनको सूचना दी गयी लेकिन वह नहीं आये. चिकित्सा पदाधिकारी बालमुकुंद सिंह सुबह 11 बजे के बाद अस्पताल में आये. अस्पताल में मात्र एक डॉक्टर बृजेश कुमार द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की संख्या लगभग दो दर्जन से अधिक है. सभी की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है.
गौरतलब है कि रविवार को चेनारी थाना क्षेत्र के लोधी गांव के ताजिया लाने के दौरान पेवंदी गांव के समीप 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गये. सभी का इलाज चेनारी के निजी क्लिनिक में किया जा रहा था. इलाज के दौरान अफजाल अंसारी के 30 वर्षीय बेटा परवेज अंसारी की मौत हो गयी थी.
पेवंदी पंचायत के मुखिया के पति बरकत बेग ने बताया कि सभी झुलसे लोगों का इलाज सही ढंग से पीएचसी में नहीं हो रहा है. जबकि, रविवार को डॉ बालमुकुंद सिंह ने निजी क्लिनिक में जाकर सभी को पीएचसी में लाने को कहा था. इसके बाद सभी को यहां भरती कराया गया़ अब अस्पताल में दवा भी नहीं है. बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है़ उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी नदारद रहे. लगातार इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दी जा रही थी.
नहीं होने दी जायेगी किसी तरह की कमी : जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने रविवार को चेनारी के पीएससी में पहुंच कर सभी मरीजों से मुलाकात की. मरीजों को बेहतर इलाज करने के लिए डॉक्टरों को आदेश दिया था.
जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी का इलाज बेहतर ढंग से होगा किसी को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने पीएचसी प्रभारी बालमुकुंद सिंह को आदेश दिया था कि वह मरीजों के लिए हर दवा सरकारी सुविधा से खरीदकर मरीजों को दें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
समाजसेवियों ने की मदद : झुलसे मरीजों को चेनारी पीएचसी में आधा दर्जन से अधिक समाजसेवियों ने इलाज कराना शुरू किया था. समाजसेवियों का कहना था कि एक डॉक्टर है जो किसका-किसका इलाज करेंगे. हम लोग सभी मिल कर सभी मरीजों को मलहम पट्टी कर रहे हैं.
सभी लोगों के घर से कूलर पंखा लाकर मरीजों के लिए लगाया गया है. इधर, चिकित्सा पदाधिकारी बालमुकुंद सिंह ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. वहीं, बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से लगातार संपर्क किया जा रहा है. दो एंबुलेंस आये हैं एक स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस है, जिससे सभी मरीजों को सदर अस्पताल में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement