Advertisement
दान-दहेज हटाओ, घर में बहू नहीं, बेटी को बुलाओ
डीआरडीए सभागार में अधिकारियों ने भी ली शपथ सासाराम सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल-विवाह व दहेज के खिलाफ शुरू किये गये महाअभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिलेवासियों ने संकल्प लिया. जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक शपथ दिलाने की धूम रही. समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन में आयोजित समारोह में […]
डीआरडीए सभागार में अधिकारियों ने भी ली शपथ
सासाराम सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल-विवाह व दहेज के खिलाफ शुरू किये गये महाअभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिलेवासियों ने संकल्प लिया. जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक शपथ दिलाने की धूम रही.
समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन में आयोजित समारोह में अधिकारियों ने शपथ ली. इसमें दहेज हटाओ, बहू नहीं बेटी बुलाओ, न दहेज देंगे, न लेंगे, कम उम्र की शादी रोकें, जीवन की बर्बादी रोंके आदि का संकल्प लिया गया.
मौके पर डीडीसी हाशिम खा, विशेष कार्य पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी देवब्रत मिश्र, डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ किशोर आनंद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह, डीइीओ महेंद्र पाेद्दार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement