Advertisement
पंडालों में दर्शन के लिए आज खुलेगा पट
सासाराम नगर : पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन के लिए आज पट खुलेगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी सप्तमी को मां का पट खुलने का सबको इंतजार है. शहर के सभी पूजा पंडालों का साज-सज्जा व मां की मूर्ति को मंगलवार को दिन भर कलाकार सजाने में लगे रहे. […]
सासाराम नगर : पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन के लिए आज पट खुलेगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी सप्तमी को मां का पट खुलने का सबको इंतजार है.
शहर के सभी पूजा पंडालों का साज-सज्जा व मां की मूर्ति को मंगलवार को दिन भर कलाकार सजाने में लगे रहे. रंग बिरंगे लाईट व वेबलाईट का इस बार शहर में चलन देखा जा रहा है. मौसम साफ होने से सजावट को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. नगर पूजा समिति सभी लाईसेंसी पूजा पंडालों की वीडियोग्राफी करायेगी. उनकी साज-सज्जा व श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध व्यवस्था का अवलोकन करेगी, ताकि उन पूजा समितियों को अच्छा पंडाल व व्यवस्था के पुरस्कृत कर सके.
पांच मंदिरों की अाकृति का दिया रूप
शहर के रेलवे कॉलोनी में पंडाल को पांच मंदिरों की आकृति का रूप दिया गया है. शहर में पहली बार यहीं पर पंडाल का निर्माण हुआ था. इसके बाद पंडाल निर्माण का शहर में चलन शुरू हुआ. पूजा कमेटी के अध्यक्ष वृज नंदन कुमार सिंह ने बताया की पूजा पंडाल पर करीब सात लाख रुपये खर्च होने की उम्मीद है. हमारी कमेटी सप्तमी से ही श्रद्धालुओं को व्यवस्था देने में जुट जायेगी.
काली मंदिर की अाकृति
करन सराय में जमुई के विख्यात काली मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज महतो ने बताया कि हमारे यहां 1910 से ही मां की पूजा हो रही है. 35 वर्षों से पंडाल बनाया जा रहा है. इस मुहल्ले में सांप्रदायिक सौहार्द मिसाल है. दोनों संप्रदाय के सहयोग से पंडाल का निर्माण होता रहा है.
तकिया मैदान में पूजा पंडाल तैयार
तकिया पूजा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र साह ने बताया कि हमारे यहां पिछले वर्ष कोलकाता में बने पंडाल की आकृति को बनाया गया है. 120 फुट ऊंचा व 120 फुट चौड़ा पंडाल बनाया गया है. कोलकाता के 30 कारिगर एक महीना से पंडाल निर्माण में जुटे है. इस वर्ष पूजा व पंडाल पर करीब आठ लाख खर्च आया है. बुधवार को मां का पट खुलेगा. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement