Advertisement
खुले में शौच रोकने के लिए ग्रामीणों को दी गयी जिम्मेदारी
बिक्रमगंज कार्यालय : प्रखंड की मोरौना पंचायत के आमथु व जमोढ़ी पंचायत के दुर्गाडीह गांव में बीडीओ शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने पंचायत के ओडीएफ घोषित होने के बाद भी खुले में शौच किये जाने पर चिंता व्यक्त किया. साथ ही खुले में शौच […]
बिक्रमगंज कार्यालय : प्रखंड की मोरौना पंचायत के आमथु व जमोढ़ी पंचायत के दुर्गाडीह गांव में बीडीओ शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों ने पंचायत के ओडीएफ घोषित होने के बाद भी खुले में शौच किये जाने पर चिंता व्यक्त किया.
साथ ही खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों की एक समिति बनायी गयी. बीडीओ ने कहा कि शौचालय बनने के बाद भी बाहर जाने पर रोक कैसे लगाया जाये. इस तरह पूरे जनता को आगे आने की जरूरत है. उपस्थित ग्रामीणों ने समिति बना कर बाहर में शौच नहीं करने और अपनी निगरानी खुद करने व किसी को बाहर नहीं जाने देने का संकल्प लिया. दूसरी ओर जमोढ़ी पंचायत के दुर्गाडीह गांव में ग्रामीणों के बीच बीडीओ शशिकांत शर्मा ने ग्रामीण जनता को अपनी टीम गठित कर खुद निगरानी करने की जिम्मेदारी दी.
ग्रामीण युवकों ने खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लिया व कहा कि आज के बाद दुर्गाडीह में कोई भी बाहर में शौच नहीं करेगा और कोई भी बाहर में शौच करता है, तो उसका मुंह कला कर के पूरे गांव में घुमाया जायेगा. मॉर्निग फ्लोअप में सीडीपो बिक्रमगंज, प्रमुख राकेश कुमार लाली, मनीष कुमार, मुखिया अंकित कुमार मिश्रा, रामेश्वर चौधरी, साबिर हुसैन आदि शामिल थे.
नोखा : नगर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पैसे लेकर अपना शौचालय न बनने पर 156 को नोटिस दी गयी है. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि वार्ड एक में 42, दो में 22, तीन में 30, 12 में 62 लोगों को नोटिस दी गयी है. यह सभी लोग प्रथम किस्त लेकर अपना शौचालय के निर्माण नहीं करा रहे है. इनको जल्द अपना शौचालय बनाने के लिए कहा गया है. नहीं तो इन पर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. श्री राम ने कहा कि जल्द ही शहर को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement