23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच करते आठ लोगों को पकड़ा

एसडीओ ने महिलाओं को भी लगायी फटकार बिक्रमगंज/दावथ : अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर खुले में शौच करते आठ लोगों को पकड़ा गया. इनसे एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने व कभी भविष्य में खुले में शौच नहीं करने के चेतावनी के बाद मुक्त कर दिया गया. बिक्रमगंज प्रखंड के जमोड़ी पंचायत के धावां […]

एसडीओ ने महिलाओं को भी लगायी फटकार
बिक्रमगंज/दावथ : अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर खुले में शौच करते आठ लोगों को पकड़ा गया. इनसे एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने व कभी भविष्य में खुले में शौच नहीं करने के चेतावनी के बाद मुक्त कर दिया गया.
बिक्रमगंज प्रखंड के जमोड़ी पंचायत के धावां गांव में खुले में शौच करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया. एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में किये गये मॉर्निंग फाॅलो में धावां निवासी जितेंद्र सिंह, महादेव पासवान, रामसेवक पाल को खुले में शौच करते पकड़ा गया. तीनों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर भविष्य में खुले में शौच नहीं करते की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
एसडीओ ने कहा कि पकड़े गये सभी लोगों के घर शौचालय का निर्माण हो गया है. इसके बाद भी इन्हे खेले में शौच करते पकड़ा गया. यदि अब कभी ये खुले में शौच करते पकड़े जाते है तो शौचालय निर्माण के लिए दिये गये राशि इनलोगों से वापस ले ली जायेगी. साथ ही जेल की भी हवा खानी पड़ेगी. इस दौरान कई महिलाओं को भी खुले में शौच करते पकड़ा गया. जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इस अभियान में बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ राजीव रंजन आदि लोग शामिल थे.
इधर, दावथ के ईटवां पंचायत में खुले मे शौच करते पांच लोगों को पकड़ा गया. सुबह में खुले में निगरानी के दौरान पकड़े गये व्यक्तियों से एक-एक हजार रुपये अर्थ दंड वसूल कर दोबारा खुले में शौच नहीं करने का शपथ दिलाकर छोड़ा गया. बीडीओ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मूसन कुमार बहुआरा, पिंकु कुमार बभनी, विनोद कुमार को जोगधरा में पकड़ा गया. जबकि, ईटवां गांव में शंकर सिंह व मलु सिंह को खुले मे शौच के दौरान पकड़ा गया.
जदयू कार्यकर्ताओं ने जुटाया अनाज व कपड़ा
बिक्रमगंज कार्यालय. बाढ़ की समस्या से जूझ रहे लोगों की सहायतार्थ जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू नेता अरुणा देवी के नेतृत्व में भिक्षाटन किया.
इस दौरान भिक्षाटन रथ प्रखंड के धावां, नोनहर, लोकेया, इश्वरपुरा, करमैनी, रौनी, शिवपुर पंचायत के कई गांवों में पहुंचे. कपड़ा, नकदी, अनाज व अन्य जरूरत की सामग्री दान दिया. जदयू नेता ने बताया कि भिक्षाटन का कार्य पूरे प्रखंड के सभी गांवों में किया जायेगा और मिक्षाटन के प्राप्त सामग्रियों को बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ भेजा जायेगा. भिक्षाटन में प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, विजय चौधरी, वकील अंसारी, आशुतोष कुमार, निशांत राज, सुदामा राम, महेंद्र राम परशुराम सिंह, पंकज राय सहित कई लोग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें