30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी गांवों में वायरल फीवर का कहर

खानापूर्ति कर लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम अब भी सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित अकबरपुर : रोहतासगढ़ पंचायत के गांवों में वायरल बुखार की चपेट में सैकड़ों लोग आ चुके हैं. कैमूर पहाड़ी के बड़का बुधवा, भवन तलाव, कोड़यारी, हरैया, मानू, तारडी, छोटका बुधवा, नागा टोली आदि गांवों में वायरल फीवर फैलने से लोगों के […]

खानापूर्ति कर लौटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
अब भी सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित
अकबरपुर : रोहतासगढ़ पंचायत के गांवों में वायरल बुखार की चपेट में सैकड़ों लोग आ चुके हैं. कैमूर पहाड़ी के बड़का बुधवा, भवन तलाव, कोड़यारी, हरैया, मानू, तारडी, छोटका बुधवा, नागा टोली आदि गांवों में वायरल फीवर फैलने से लोगों के बीच दहशत है.
पहाड़ के बुधवा निवासी राजेश उरांव ने बताया कि तीन वर्षीय बेटी राधिका कुमारी को बेहतर इलाज के लिए डिहरी ले जाकर भरती कराया, तब उसकी जान बची.
अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कुछ लोग बड़का बुधवा में 60 लोगों के ब्लड का सैंपल लिये मगर किस तरह का बुखार है अब तक विभाग पता नहीं लगा पायी और न ही उसकी कोई काट दवा दी गयी. धीरे-धीरे हर गांव में लोग त्रस्त हैं.खबर छपने के बाद खानापूर्ति के लिए एसीएमओ आरके राय गये और जायजा लेकर लौट गये.
वनवासियों के बीच अब तक एक भी कोई मेडिकल टीम नही पहुंची है, और न ही कैंप लगाया गया है. सारे लोग झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे जीवित हैं. विभाग की इस लापरवाही से और लोगों के मरने की संभावना है. गौरतलब है कि अब तक वायरल फीवर से पांच लोगों की मौत हाे चुकी है. कई लोग गंभीर हालत में है, जिनका इलाज जमुहार, बाराणसी व डेहरी के बोस क्लिनिक में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें