सासाराम सदर : योजना एवं विकास विभाग के अपर निदेशक प्रमोद कुमार वर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना संबंधित अधिकारियों को जीएसटी की जानकारी दी. उन्होंने जीएसटीइ पंजीकरण प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य, आवश्यक दस्तावेज, फोटो, व्यापार स्थान सबूत, बैंक खाता विवरण, प्राधिकरण फार्म आदि की जानकारी दी.
प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर से व्यापार, वाणिज्य, निर्माण, पेशे आदि अनिवार्य रूप से माल और सेवा कर में दो तरफा लाभ होनेवाला, करों को व्यापक प्रभाव को कम करना, इनपुट कर क्रेडिट की अनुमति के द्वारा कीमत में कमी आदि की जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहायक योजना पदाधिकारी जर्नादन सिंह सहित सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, स्थानीय क्षेत्र अभियंता, कार्यपालक अभियंता, नाजीर आदि उपस्थित थे.