बाइक या पैदल चलना हुआ मुश्किल
Advertisement
गौरक्षणी-तकिया लिंक रोड बन गया तालाब
बाइक या पैदल चलना हुआ मुश्किल रेलवे लाइन के रास्ते आ-जा रहे स्टूडेंट्स सासाराम सदर : बुधवार से हो रही मूसलधार बारिश से गौरक्षणी-तकिया लिंक रोड तालाब का रूप ले लिया है. इससे रोड से गुजरने वाले को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रोड में जलजमाव होने के साथ-साथ बड़े-बड़े गड्ढे उभर […]
रेलवे लाइन के रास्ते आ-जा रहे स्टूडेंट्स
सासाराम सदर : बुधवार से हो रही मूसलधार बारिश से गौरक्षणी-तकिया लिंक रोड तालाब का रूप ले लिया है. इससे रोड से गुजरने वाले को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रोड में जलजमाव होने के साथ-साथ बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये है. इस स्थिति में बाइक सहित पैदल चलना मुश्किल हो गया है. रोड की बदतर स्थित देख लोग अपनी जान जोखिम डाल कर रेलवे लाइन के रास्ते से जाने पर मजबूर हो गये है. ऐसे में रेलवे लाइन पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस रोड से सबसे ज्यादा शहर में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं को सुबह-शाम आना जाना लगा रहता है. गौरक्षणी में विद्यालय सहित कोचिंग सेंटर काफी संख्या में है.
सुबह शाम स्टूडेंट्स कोचिंग व स्कूल जाने के लिए निकलते है. लेकिन, रोड के इस नाजारे को देख दंग रह जाते है. एक निजी कोचिंग के इंटर की छात्रा नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, ब्यूटी कुमारी, छात्र अमन पटेल, अभिनंदन कुमार उर्फ भोला कुमार, टिंकू कुमार, गुड्डू कुमार आदि ने बताया कि इस रोड से आने जाने में काफी परेशानी होती है. कई बार इस पानी भरे गड्ढ़े में गिर कर लोग घायल हो चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement