19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष से नहीं मिल रही कबीर अंत्येष्टि की राशि

कोचस : निर्धन व असहाय परिवार के बीपीएल धारक सदस्यों के मरने के बाद उनके आश्रितों को दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि देने का प्रावधान है. परंतू, पिछले एक वर्ष से इन खातों में राशि नहीं आने की वजह से गरीब असहाय बीपीएल परिवारों के मृतकों के आश्रितों को दाह संस्कार की […]

कोचस : निर्धन व असहाय परिवार के बीपीएल धारक सदस्यों के मरने के बाद उनके आश्रितों को दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि देने का प्रावधान है. परंतू, पिछले एक वर्ष से इन खातों में राशि नहीं आने की वजह से गरीब असहाय बीपीएल परिवारों के मृतकों के आश्रितों को दाह संस्कार की राशि नहीं मिल रही है. कई मुखिया व पंचायत सेवकों को गरीब असहाय लोगों का कोपभाजन भी होना पड़ रहा है.
इस विषय में चितांव पंचायत के मुखिया उमेश कुमार सिंह, कंजर के रवि कुमार, बलथरी भास्कर पासवान, कपसियां की रेनू देवी, नरवर सीता देवी, सरेयां के सुदर्शन तिवारी, कुछिला के रंभा राय, गारा के विजय कुमार सिंह, कथराई की हदीशन बेगम, नौवां के रामाकांत साह, नरवर की सीता देवी आदि ने बताया कि विगत एक वर्ष से असहाय गरीबों मृतकों के परिजनों को दाह संस्कार के लिए मानवता वश अपनी जेब से पैसे दिये हैं. कभी-कभी नहीं रहने पर पड़ोसी रिश्तेदारों से मांग कर भी देना पड़ता है. नहीं रहने पर कभी-कभी लोगों से बकझक भी हो जाती है. वहीं कई आर्थिक रूप से कमजोर मुखिया सदस्यों ने कर्ज लेकर भी लाभुकों को राशि प्रदान की है.
वहीं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस बारे में कई बार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत भी की गयी. परंतू, जवाब यही मिलता था. सामाजिक सुरक्षा हेड में अभी पैसा ही नहीं आया है. इस विषय में प्रमुख राम अशीष पासवान व उपप्रमुख ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि. कबीर अंत्येष्टि की राशि के लिए जिला व अनुमंडल अनुश्रवण की बैठक में इस समस्या को रखा गया था. पैसा भी आ गया है.
जल्द पंचायत सेवकों के खाता में भेजा जायेगा. बीडीओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि की राशि आ गयी है. पंचायत सेवकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि हस्तांरित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही राशि मिलना शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें