17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमाने दाम पर बिक रही सब्जी

सासाराम नगर : कई दिनों से हो रही बारिश का असर सब्जियों के भाव पर पड़ा है. सब्जीयों के दाम दो गुना से तीन गुना तक बढ़ गया है. इससे फुटकर विक्रेताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है. नकद पैसा देने के बाद भी थोक मंदी से सब्जी नहीं मिल रही है. जिले में 12 […]

सासाराम नगर : कई दिनों से हो रही बारिश का असर सब्जियों के भाव पर पड़ा है. सब्जीयों के दाम दो गुना से तीन गुना तक बढ़ गया है. इससे फुटकर विक्रेताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है. नकद पैसा देने के बाद भी थोक मंदी से सब्जी नहीं मिल रही है. जिले में 12 दिनों से लगातार बारिश से यहां जिन इलाकों में सब्जी के खेती होती है वहां पानी जमा हो गया है.
सब्जी की फसल खेत में ही गल गयी है. सब्जी किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. भिंडी को छोड़कर बाकी सभी सब्जियों की फसलें नष्ट हो गयी है. सासाराम की सब्जी मंडी अंतरराज्यीय सब्जी बाजार है. यहां उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल से सब्जी लायी जाती है. यहां से उन प्रदेशों में भी व्यापारी सब्जी खरीद ले जाते हैं. जानकार बताते हैं कि सभी जगह बारिश हो रही है. यही स्थिति बाकी प्रदेशों की भी है. इसके कारण बाहर से सब्जी की आवक भी लगभग बंद हो गयी है.
करीब एक हजार एकड़ में होती है सब्जी की खेती: शहर व शहर की सीमा से सटे क्षेत्रों में करीब एक हजार एकड़ में सब्जी की खेती होती है. एक बड़ी आबादी सब्जी की खेती पर आश्रित है.
शहर में सब्जी की दो थोक मंडी है. गोला बाजार व कुशवाहा सब्जी बाजार. बारिश होने से किसानों का फसल बरबाद हो गया. फिलहाल स्थिति यह है कि लोकल की 25 प्रतिशत फसल भी बाजार तक नहीं पहुंच रही है. यही स्थिति बाहर से आनेवाली सब्जियों की है. इस स्थिति में फुटकर विक्रेताओं की चांदी है. वह मनमाने दाम पर सब्जी बेच रहे हैं. कई फुटकर विक्रेता ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी लाकर बेचना शुरू कर दिये है.
यहां होती है सब्जी की खेती: करपुरवा, भारतीगंज, रनोखर, खैरा, नौगाई, बेदा, बलथुआ, बनरसिया, फजलगंज तकिया, कुराईच, महद्दीगंज, धनपुरवा, निरंजनापुर, सेमरी आदि जगहों पर करीब एक हजाड़ एकड़ में होती है सब्जी की खेती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें