Advertisement
ताराचंडीधाम जाना मुश्किल
सासाराम ऑफिस : अभी मॉनसून की बारिश शुरू नहीं हुई है. इससे पहले ही दो दिन की हल्की बारिश से मां ताराचंडीधाम के रास्ते में जलजमाव हो गया है. फोरलेन सड़क के नीचे बने सब-वे में पानी जमा होने से श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचने में मुश्किल होने लगी है. सड़क पर जलजमाव से वाहन […]
सासाराम ऑफिस : अभी मॉनसून की बारिश शुरू नहीं हुई है. इससे पहले ही दो दिन की हल्की बारिश से मां ताराचंडीधाम के रास्ते में जलजमाव हो गया है. फोरलेन सड़क के नीचे बने सब-वे में पानी जमा होने से श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचने में मुश्किल होने लगी है.
सड़क पर जलजमाव से वाहन चालक संतुलन खोकर गिरने से घायल होने लगे हैं. मां ताराचंडीधाम समिति के पूर्व मंत्री अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि सिक्स लेन सड़क का काम चालू होने से सब-वे में पानी जमा हो गया है. कार्य एजेंसी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है. अभी हल्की बारिश के बाद यह हाल है. मॉनसून की बारिश होगी, तो इस रास्ते से वाहनों का पार करना मुश्किल हो जायेगा. पैदल श्रद्धालुओं को फोरलेन सड़क पार कर धाम तक जाना होगा, जो काफी खतरनाक होगा. कंपनी को इस सड़क से पानी हटाने का उपाय करना चाहिए.
सड़क निर्माण से होने लगी परेशानी
मां ताराचंडी धाम तक जाने के लिए सब-वे का निर्माण हुआ था. शहर के अधिकतर लोग इसी रास्ते धाम तक पैदल व वाहन से आते-जाते हैं. लोगों की सहूलियत के लिए सब-वे बनाया गया था. लेकिन, हाल के दिनों में सब-वे के बगल में सिक्स लेन निर्माण कार्य होने से रास्ता नीचा हो गया और इसमें जलजमाव होने लगा है.
सब-वे में फिसलन से हो रही दुर्घटना
मां ताराचंडी धाम के रास्ते में बने सब-वे जलजमाव में फिसलन के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने लगे हैं. ओम प्रकाश दूबे, रजनीकांत पांडेय आदि ने बताया कि पानी जमा होने के कारण सड़क टूटने लगी है. सड़क पर फिसलन के कारण बाइक चलाना मुश्किल हो गया है. कई बार बाइक से गिरते-गिरते बचा हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement