पूर्णिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष नीरज सिंह, रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, जयवर्धन सिंह, गौतम वर्मा, मो. अलीमुद्दीन,नीरज यादव, युवा नेता सेख सद्दाम ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा की देश मे बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ किसानो के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पाटी ने हमेशा से मोदी सरकार को कटघरे मे खड़ा किया है. नेता राहुल गांधी ने संसद से लेकर सड़क पर जातिगत जनगणना को लेकर पूरे देश में आवाज बुलंद की. आज इसी का नतीजा है कि मोदी सरकार को जातीय जनगणना की घोषणा की गयी. यह कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी जीत हुई है. अब सरकार को तय करने की तिथि स्पष्ट करने की जरूरत है और किस प्रकार से कि जायेगी यह भी बताने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है