जमीन विवाद. श्रीनगर के कदगावा में वास भूिम को लेकर हुई मारपीट
Advertisement
भाइयों में झड़प-रोड़ेबाजी, कई घायल
जमीन विवाद. श्रीनगर के कदगावा में वास भूिम को लेकर हुई मारपीट दो घायलों की स्थिति गंभीर, पूर्णिया किये गये रेफर श्रीनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी हसैली पंचायत के कदगावा गांव में रविवार को शाम में वास भूमि को लेकर तीन भाई और उसके परिवार में झड़प हो गयी. झड़प के दौरान रोड़ेबाजी भी […]
दो घायलों की स्थिति गंभीर, पूर्णिया किये गये रेफर
श्रीनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत खुट्टी हसैली पंचायत के कदगावा गांव में रविवार को शाम में वास भूमि को लेकर तीन भाई और उसके परिवार में झड़प हो गयी. झड़प के दौरान रोड़ेबाजी भी हुई. इस घटना में पांच लोग घायल हुए जिसमें दो को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि भूमि से संबंधित पुराना विवाद है. यह विवाद उस वक्त गहरा गया गया, जब एक पक्ष को वासभूमि पर घर बनाने से रोका गया. इसी बात को लेकर नोक-झोंक शुरू हो गयी. देखते-देखते सभी पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर उतर आये. देखते-देखते रोड़ेबाजी भी शुरू हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के मो इशहाक उर्फ कारो और कैसर के सिर फट गये.
जबकि दूसरे पक्ष के मो अखलाक का हाथ टूट गया. उसकी पत्नी रौशन आरा और सलमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी श्रीनगर थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सभी घायल का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार दो घायल मो अखलाक एवं सलमा खातून की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जांच के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आपस में इन भाइयों का तालमेल ठीक नहीं है. पंच से लेकर ग्रामीण तक के समझाने पर भी ये लोग विवाद सुलझाने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसका परिणामस्वरूप इस घटना की नौबत आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन आया है. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement