21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण के लिए चलायें अभियान : डीएम

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय के तहत हर घर शौचालय एवं हर घर बिजली की सुविधा के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने बताया कि हर घर शौचालय निर्माण निश्चय के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 135 पंचायतों को खुले […]

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय के तहत हर घर शौचालय एवं हर घर बिजली की सुविधा के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने बताया कि हर घर शौचालय निर्माण निश्चय के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 135 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इसके तहत कसबा, भवानीपुर, जलालगढ़ एवं केनगर प्रखंड को पूर्णरूप से तथा शेष प्रखंडों के आठ-आठ पंचायतों में शौचालय निर्माण कराकर खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा. जिलाधिकारी ने उत्प्रेरकों के माध्यम से चयनित पंचायतों में शौचालय निर्माण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. शौचालय निर्माण के लिए पंचायतवार, प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार साप्ताहिक लक्ष्य का निर्धारण कर क्रियान्वयन का निदेश डीएम ने दिया.
उन्होंने शौचालय बना चुके सभी परिवारों को देय अनुदान राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने को कहा. इसके अलावा अब तक खुले में शौच से मुक्त घोषित की गयी 19 पंचायतों में सत्यापन के लिए जिला स्तरीय जांच दल गठित कर कार्रवाई करने को कहा. डीएम ने कहा कि हर-घर बिजली निश्चय के तहत एजेंसी के माध्यम से जिला के सभी विद्युत कनेक्शन विहीन एपीएल परिवारों को आगामी दो वर्षों में विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
विद्युत कंपनी द्वारा कराये गये सर्वेक्षण के अनुसार जिला में 1.60 लाख एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाना है. सेल-वेल एजेंसी द्वारा भी सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जून के प्रथम सप्ताह से एजेंसी द्वारा कनेक्शन देने का काम प्रारंभ किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
चालू वित्तीय वर्ष में 135 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य
अब तक खुले में शौच से मुक्त घोषित की गयी 19 पंचायतों में सत्यापन के लिए जिला स्तरीय जांच दल गठित कर कार्रवाई करने का िनर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें