13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारीरिक संबंध से मना करने पर किया जानलेवा हमला

युवक अपनी चाची पर रखता था बुरी नजर पूर्णिया/जानकीनगर : बुरी नीयत में कामयाब नहीं होने पर 22 साल के भतीजे ने 30 साल की चाची को सोयी अवस्था दबिया से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसका दाहिना कान समेत एक हिस्सा कट कर लटक गया. गंभीर हालत में उसे उपचार के […]

युवक अपनी चाची पर रखता था बुरी नजर
पूर्णिया/जानकीनगर : बुरी नीयत में कामयाब नहीं होने पर 22 साल के भतीजे ने 30 साल की चाची को सोयी अवस्था दबिया से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसका दाहिना कान समेत एक हिस्सा कट कर लटक गया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकीनगर थाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत स्थित वार्ड 8 शर्मा टोला में देर रात हुई इस घटना ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की. आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया. हमले में प्रयुक्त दबिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
नजदीकी बढ़ाने से रोका, तो किया हमला
पीड़िता पिंकी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति अशोक शर्मा दिल्ली में सिलाई का काम करता है. उसकी गैरहाजिरी में भतीजा साजन कुमार नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करता था मगर उसने उसे आने से मना कर दिया. गुरुवार की शाम को उसने घर पर आकर धमकी दी थी कि वह उसका काम तमाम कर देगा. उसने बताया कि रात में वह कमरे में सोयी हुई थी. करीब डेढ़ बजे रात में अचानक उसके कान के पास धारदार हथियार से वार हुआ. चीखते-चिल्लाते हुए उसने जब अपना हाथ बचाव में उठाया तो हाथ पर भी दबिया लगने से वह लहूलुहान हो गई. उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके बच्चे और आसपास के लोग दौड़े आये.
तब तक आरोपित फरार हो गया. गंभीर हालत में पीड़िता को बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां से उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ कुन्दन कुमार, इंस्पेक्टर बैद्यनाथ शर्मा, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पाया कि मच्छरदानी एक तरफ से कटी हुई थी. पुलिस को आशंका है कि मच्छरदानी को चीर कर दबिया से वार किया गया. गनीमत रही कि बिछावन में दबे भाग को निकाल कर वार नहीं किया गया वरना पीड़िता की जान जा सकती थी. घर की जांच में पुलिस ने टाट में छेद पाया. उसी से आरोपित के घुसने और भागने की बात सामने आ रही है.
मिस्ड कॉल ने खोला राज
मौके से पुलिस को पीड़िता का मोबाइल मिला. मोबाइल की जांच में पुलिस ने पाया कि एक बजे रात में उसके मोबाइल पर मिस्ड कॉल था. यह मिस्ड कॉल भतीजा साजन ने किया था.
इसके बाद पुलिस ने फौरन उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने चाची पर हमला करने की बात कबूली और हमले की वजह भी बतायी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दबिया और वह कपड़ा भी बरामद कर लिया जिससे खून से सने दबिये को पोंछ कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गयी थी. जुर्म कबूलने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. घटना की जांच में पुलिस की तत्परता और आरोपित के पकड़े जाने की चर्चा लोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें