पूर्णिया : मरंगा पुलिस ने बुधवार की दोपहर हरदा-थाढा सड़क से दो अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा अपराधियों से एक जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस बरामद किया. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार शहर के हरिगंज निवासी सूरज साह एवं ओटीपाड़ा के हितेश झा उर्फ मलिंगा शामिल है.
बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरदा-थाढा सड़क स्थित एक सुनसान कामत के निकट दो युवक एक बाइक को खड़ी कर लूट की योजना बना रहा है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा गया. पुलिस ने अपराधियों की मोबाइल एवं बाइक जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की कई लूटकांड में संलिप्तता उजागर हुई है. वह इधर, डेढ़ माह पूर्व ही जेल से छूटा है.