14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडी में 21 दुकानों की जांच बंद दुकान पर लगा इश्तेहार

कार्रवाई. दूसरे दिन भी पहुंची टीम, लगेगा पूरे हफ्ते का समय कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से िदये गये अनुबंध पत्र की जांच के िलए दूसरे दिन भी दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान 21 दुकानों के आवंटन की जांच की गयी. पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर गुलाबबाग मंडी […]

कार्रवाई. दूसरे दिन भी पहुंची टीम, लगेगा पूरे हफ्ते का समय

कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से िदये गये अनुबंध पत्र की जांच के िलए दूसरे दिन भी दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान 21 दुकानों के आवंटन की जांच की गयी.
पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर गुलाबबाग मंडी में कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा दिये गये अनुबंध पत्र की जांच दूसरे दिन भी होने से हड़कंप मचा रहा. सोमवार को छह सदस्यीय टीम ने 21 दुकानों के आवंटन की जांच की. जबकि एक दुकान बंद पाये जाने के कारण उसके आगे नोटिस चिपकाया गया है.
मंडी में मंडी में करीब चार सौ से अधिक दुकानें और गोदाम हैं. दो दिनों में 61 दुकानों की जांच हुई है. संभावना है कि जांच में यह पूरा हफ्ता लग जायेगा. सर्वे के दौरान सोमवार को भी मंडी में उथल-पुथल का माहौल बना रहा. कई दुकानों के शटर बंद रहे. जांच टीम में एडीएम बालेश्वर प्रसाद, एडीएम मधुकांत प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी रविंद्रनाथ प्रसाद सिंह ,सदर एसडीपीओ राजकुमार साह,वाणिज्य कर विभाग के महेंद्र बैठा और प्रमंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मंडल शामिल थे.
जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 21 दुकानों के आवंटन पेपर का सर्वे किया गया है. वहीं एक दुकान बंद पाये जाने के कारण उसके आगे नोटिस चिपकाया गया है. इसमें नोटिस के जरिये उक्त दुकानदार को अगले 13 मई तक अनुबंध और वाणिज्य कर से संबंधित कागजात जिला की गोपनीय शाखा में प्रस्तुत करने को कहा गया है. निर्धारित समय तक अगर नोटिस का तामिला नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. टीम यह जांच कर रही है कि कृषि मंडी में दुकानें किसके नाम पर आवंटित हैं और कौन उस दुकान में काम कर रहा है. साथ ही उनके पास वाणिज्य कर ,आयकर और खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंस है या नहीं.
इसके लिए दुकान से संबंधित कागजात और कारोबार से संबंधित कर और सुरक्षा से जुड़े आवश्यक कागजात को प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि कितने लोग मंडी में दुकान एलॉटमेंट करा कर भाड़े पर चला रहे हैं. जानकार बताते है कि इन सर्वे में कई दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वह इस लिए कि कइयों के पास खाद्य सुरक्षा और वाणिज्य कर विभाग का लाइसेंस नहीं है.
टीम ने दाल और सूजी के लिये नमूने
सर्वे के दौरान मंडी में मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मंडल ने मंडी के गल्ला कारोबारी निर्मल संचेती के राजा स्टोर से अरहर दाल तथा आनंद ट्रेडिंग से सूजी का नमूने लिये. इन नमूनों की गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी. नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा. इस दौरान जांच टीम के सभी सदस्य भी मौजूद थे.
बता दें कि बीते मंगलवार को धनिया पकड़े जाने के बाद बुधवार को मिलावटी सामानों की जांच हेतु डीएम ने निर्देश दिया है जिसके आलोक में लगातार बाजारों से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल मंडल ने बताया की जांच रिपोर्ट के बाद मिलावट की पुष्टि होने पर संबंधित व्यवसायी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें