11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स का शहर में थम नहीं रहा खतरनाक खेल

पूर्णिया : खतरनाक खतरनाक बाइकर्स एक बार फिर से उधम मचाने लगे हैं. इससे नागरिकों एवं महिलाओं को काफी परेशानियां हो रही हैं. कहा जा रहा है कि जब से होमगार्ड की हड़ताल हुई है तब से इस तरह के खेल काफी तेज हो गयी है. इन बाईकर्स को एक झुंड में देखते ही लोग […]

पूर्णिया : खतरनाक खतरनाक बाइकर्स एक बार फिर से उधम मचाने लगे हैं. इससे नागरिकों एवं महिलाओं को काफी परेशानियां हो रही हैं. कहा जा रहा है कि जब से होमगार्ड की हड़ताल हुई है तब से इस तरह के खेल काफी तेज हो गयी है. इन बाईकर्स को एक झुंड में देखते ही लोग रास्ता खाली कर देते हैं. ये सड़कों पर चलने वाले लोगों के बीच इतनी दहशत पैदा कर देते हैं

जितनी दहशत अपराधियों की भी नहीं होती है. जिस प्रकार बाइकर्स का तांडव बढ़ता जा रहा है और स्थानीय प्रशासन इसे हलके में ले रही है, आने वाले दिनों में समस्याएं बढ़ सकती हैं.

कहां लगती है रेस : खतरनाक बाईकर्स सबसे ज्यादा शहर के गंगा-दार्जिलिंग रोड, भट्ठा बाजार से आरएन साह रोड, आरएन साह चौक से समाहरणालय रोड, महिला कॉलेज रोड आदि स्थानों पर देखे जा सकते हैं. इसमें कई नाबालिग भी शामिल होते हैं. जाहिर है कि इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि ये वही किशोर और युवा हैं, जो इंटर की परीक्षा के बाद फ्री हैं. इसके अलावा इनका खेल किसी पर्व-त्योहार की छुट्टियों में भी देखा जा सकता है. अभी इंटर की परीक्षा समाप्त हुई है.
किसी को भी खतरनाक ढंग से बाइक चलाने की छूट नहीं दी जायेगी. ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए सभी थानों को कहा गया है.
कृष्ण मोहन सिंह, डीटीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें