पूर्णियाः लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2014 की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर पंपलेट लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
दो पहिया चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी होगा. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कही. श्री वर्मा ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन के दोषी पाये जाने वाले राजनीतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाध्यक्ष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराने का निर्देश दिया गया है.
सार्वजनिक स्थलों, भवनों पर किसी भी राजनीतिक दलों का पोस्टर एवं बैनर अगर पाया जाता है तो पोस्टर बैनर को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों एवं दलों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलायी जाये. किसी भी सड़क या चौक चौराहे पर गेट एवं तोरण द्वार नहीं लगाया जायेगा.