बीकोठी : कामास्थान रघुवंश नगर से एक 15 वर्षीया लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता के पिता ने रघुवंश नगर ओपी में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है. बताया जा रहा है कि मामला 16 अप्रैल की रात्रि की है. लड़की गांव में हो रहे शादी देखने गयी थी. जब वह घर वापस नहीं आयी तो लड़की के पिता खोजने गये. परंतु शादी स्थल से लड़की गायब थी. लगातार सभी सगे संबंधियों एवं संभावित ठिकानों पर खोज करायी गयी तो कुछ अता-पता नहीं चला.
लड़की के पिता 19 अप्रैल को ओपी में आवेदन दिया. आवेदन में लिखा गया है कि उनकी लड़की को शादी की नीयत से हनुमान नगर निवासी मो सज्जाद तथा मो खुर्शीद द्वारा अपहरण किया गया है. लड़की के पिता के आवेदन पर रघुवंशनगर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि अपहर्ता को जल्द पकड़ लिया जायेगा. लोकेशन के आधार पर अपहर्ता दिल्ली भागा हुआ है.