13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

620 लाभुकों को दिया कार्यादेश

पानी में डूबकर मृत राज किशोर व विकास के परिजनों को पारिवारिक लाभ के रूप में मेयर ने दी चार-चार लाख की राशि पूर्णिया : नगर निगम पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने विभिन्न वार्डों के 620 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण का कार्य आदेश वितरण मेगा शिविर लगा कर किया. इसमें वार्ड संख्या 38 […]

पानी में डूबकर मृत राज किशोर व विकास के परिजनों को पारिवारिक लाभ के रूप में मेयर ने दी चार-चार लाख की राशि

पूर्णिया : नगर निगम पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने विभिन्न वार्डों के 620 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण का कार्य आदेश वितरण मेगा शिविर लगा कर किया. इसमें वार्ड संख्या 38 में 80 लाभुक, 39 मे 95 लाभुक 33 में 81 लाभुक 41 में 32, लाभुक 45 में 29 लाभुक 03 में 20 लाभुक 5 में 23 लाभुक 17 में 26 लाभुक 01 में 21 लाभुक 42 में 45 लाभुक 02 में 14 लाभुक 35 में 29 लाभुक 10 में 87 लाभुक 24 में 29 लाभुक 36 में 09 लाभुक शामिल हैं. साथ ही विभिन्न वार्डों के 109 लाभुकों के बीच शौचालय का द्वितीय किश्त का वितरण भी किया गया. जिसमें वार्ड संख्या 43 में 18 लाभुक 35 में 05 लाभुक 30 में 07 लाभुक
40 में 06 लाभुक 10 में 17 लाभुक 08 में 20 लाभुक 05 में 07 लाभुक 31 में 05 44 में 03 लाभुक 29 में 01 लाभुक 02 में 04 लाभुक 34 में 03 लाभुक 25 में 02 लाभुक 33 में 11 लाभुक थे. इस मौके पर उन्होंने कहा जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करा कर शौचालय का फोटो उपल्बध करा कर नगर निगम कार्यालय में जमा करें. इसके बाद ही द्वितीय किश्त की राशि मिलेगी. आने वाले समय स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक भी घर बिना शौचालय का नहीं रहेगा.
मौके पर नगर आयुक्त सुरेश चौधरी, उप महापौर संतोष यादव, वरिष्ठ जदयू नेता जितेन्द्र यादव, वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पु पासवान, बेली देवी, मुर्शीदा खातून, जानकी देवी, विजय उरांव, सविता देवी, प्रतिमा कुमारी, अजय कुमार, पंकज कुमार यादव, रंजना सहाय, निरा देवी, व सभी वार्ड पार्षद तथा निगम कर्मी उपस्थित थे. दूसरी ओर महापौर विभा कुमारी ने पानी में डूबकर मरने वाले एना महल मुहल्ले के राज किशोर सिंह एवं विकास कुमार के परिजनों को पारिवारिक लाभ के रूप में 4 – 4 लाख की राशि का चेक प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें