20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन करनेवाले सभी आठ प्रत्याशी मैदान में

पूर्णियाः प्रमंडलीय आयुक्त सह कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था. जिसमें सभी अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता बरकरार रह गयी. निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार शनिवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जदयू से संजय […]

पूर्णियाः प्रमंडलीय आयुक्त सह कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया था. जिसमें सभी अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता बरकरार रह गयी. निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार शनिवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जदयू से संजय चौहान, राजद से विष्णुदेव प्रसाद यादव, भाजपा से डा एनके यादव, इंडिया नेशनल कांग्रेस से विश्वजीत कुमार सिंह एवं निर्दल उम्मीदवार के रूप में नरेश कुमार, मनोज, राणा गौरी शंकर सिंह और राम संजीव कुमार मैदान में बचे हैं.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए मतदान 23 मार्च को सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगी. इसके लिए कुल 175 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस चुनाव के प्रेक्षक पर्यावरण विभाग के आईएएस सचिव दीपक कुमार सिंह बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो-ऑब्जर्बर नियुक्त कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी वरीयता का आधार लागू रहेगा. लेकिन एक नया प्रावधान भी आया है. यदि कोई भी प्रत्याशी पसंद न हो तो इनमें से ‘कोई नहीं’ का विकल्प भी शामिल किया गया है. मत पत्र पर मतदान क्रॉस या टीक लगा कर किया जाना है.

प्रिफेंसियल वोट क्रमांक के आधार पर होगा. मतदाताओं की पहचान के लिए या तो इपिक कार्ड अथवा लोकल ऑथोरिटी द्वारा प्रदत्त फोटो युक्त पहचान पत्र लगेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्याशियों के साथ बैठक की जा रही है. पहली बैठक आठ मार्च को आयोजित की गयी. इसके बाद दूसरी एवं तीसरी बैठक क्रमश: 13 मार्च और 20 मार्च को 11 बजे दिन से रखी गयी है. इसमें सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है.

वेब कास्टिंग : निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मतदान स्वच्छ एवं निष्पक्ष कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट लगाये जायेंगे. नयी व्यवस्था के तहत मतदान की लाइफ वेब कास्टिंग सभी बूथों पर करायी जायेगी. इसके लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है और जवाबदेही भी सौंप दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें