19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार के मौके पर शहर के एटीएम हुए कैशलेश, लोगों की बढ़ी परेशानी

पूर्णिया : शहर में लोग बैंक में जमा किये अपने ही रुपये लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. दो दिनों से मार्च क्लोजिंग की वजह से बैंक में कारोबार ठप रहा तो दूसरी ओर शहर का सभी एटीएम कैशलेश हो गया. शनिवार को मार्च क्लोजिंग को लेकर बैंक बंद था और रविवार को सार्वजनिक […]

पूर्णिया : शहर में लोग बैंक में जमा किये अपने ही रुपये लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. दो दिनों से मार्च क्लोजिंग की वजह से बैंक में कारोबार ठप रहा तो दूसरी ओर शहर का सभी एटीएम कैशलेश हो गया. शनिवार को मार्च क्लोजिंग को लेकर बैंक बंद था और रविवार को सार्वजनिक अवकाश था. शहर में दो दर्जन से अधिक एटीएम हैं. जिसमें अधिकांश एटीएम बंद मिले और दो-चार एटीएम खुला भी थे तो बाहर कैश नहीं है का बोर्ड लगा हुआ मिला. संभावना जतायी जा रही है

कि स्थिति समान्य होने में कम से कम दो दिन लगेंगे. वर्तमान में नवरात्र और चैती छठ का आयोजन हो रहा है तो रामनवमी भी दस्तक दे रहा है. ऐसे में लोगों को रुपये की आवश्यकता है, लेकिन एटीएम के दगा देने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. मिलनपाड़ा के संजय चौधरी ने बताया कि नवरात्रि का पर्व चल रहा है. घर में चैती छठ भी किया जा रहा है. बैंक से या एटीएम से रुपये नहीं निकलने से थोड़ी कठिनाई हो रही है. वहीं बनमनखी के विष्णु उरांव ने अपनी परेशानी बयां करते हुए कहा कि बैंक में तीन लाख रूपया खाता में जमा है.

पत्नी का पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गया है. डॉक्टर ने बाहर ले जाकर इलाज कराने की सलाह दिया है. जेब खाली है और बैंक दो दिन से बंद और एटीएम खाली है. वहीं एसबीआइ के एलडीएम किशोर कुमार कहते हैं कि आरबीआइ द्वारा कैश समय पर उपलब्ध नहीं होने से एटीएम खाली है. दो से तीन दिन के अंदर कैश आ जायेगा, तो एटीएम पुन: पूर्ववत चालू हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें