11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स व ऑटो वाले हुए बेलगाम

सूरत-ए-हाल . शहर के लोगों के लिए जी का जंजाल बना प्रेशर हॉर्न टीनएज बाइकर्स ज्यादा कर रहे प्रेशन हार्न का प्रयोग, विभाग बना है अनजान पूर्णिया : इन दिनों शहर में छोटे वाहनों के बड़े प्रेशर हॉर्न शहरवासियों एवं सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. प्रेशर हॉर्न […]

सूरत-ए-हाल . शहर के लोगों के लिए जी का जंजाल बना प्रेशर हॉर्न

टीनएज बाइकर्स ज्यादा कर रहे प्रेशन हार्न का प्रयोग, विभाग बना है अनजान
पूर्णिया : इन दिनों शहर में छोटे वाहनों के बड़े प्रेशर हॉर्न शहरवासियों एवं सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. प्रेशर हॉर्न के माध्यम से सबसे ज्यादा उधम ऑटो चालक एवं स्पोर्टस बाईकर्स मचा रहे हैं. इससे पूरे शहरवासी परेशान हैं. ऐसा नहीं कि वाहन चालकों को किसी ने प्रेशर हार्न लगाने के लिए प्रेरित किया है. बल्कि विभागीय अनदेखी के कारण वाहन चालक अपनी मनमानी पर उतर आये हैं.
हालांकि ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया है और जुर्माना भी करने का प्रावधान किया है. उसी तर्ज पर वाहन चेकिंग होती है मगर प्रेशर हॉर्न पर दबिश नहीं बन पा रही है. इससे प्रेशर हॉर्न लगाकर चलने वाले वाहन चालकों का मनोबल काफी बढ़ गया है. ज्ञात हो कि पूर्णिया में दो हजार से अधिक ऑटो चालक हैं. इनमें अधिकांश ऑटो वालों ने प्रेशर हॉर्न लगा लिया है. इससे इतर कई मनचले बाईकर्स भी प्रेशर हॉर्न लगा खतरनाक परिचालन करते हैं. ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी तो कर ही रहे हैं उपर से फिल्मी गीत भी बजाकर सारे नियमों का मजाक उड़ा रहे हैं.
कमजोर दिल वाले होते हैं परेशान : प्रेशर हार्न की आवाज से रिक्शा व साइकिल पर स्कूल जाने वाले छात्रों में काफी दहशत है. स्कूली बच्चों को लेकर जाने वाले रिक्शा के सामने ये प्रेशर हॉर्न वाले खतरनाक चालक इतनी लंबी हार्न बजा देते हैं कि बच्चे भय से सिहर उठते हैं और अपना मुंह किताबों में छिपाने लगते हैं. प्रेशर हॉर्न सिर्फ आम नागरिकों के लिए ही परेशानी का सबब नहीं बल्कि ह्दय के रोगियों की भी धड़कन तेज कर देता है. जानकार बताते हैं कि अति तीव्र आवाज से ह्दय रोगियों को जान का खतरा भी हो सकता है.
इन जगहों पर होती परेशानी
शहर के अति व्यस्ततम इलाके में ये प्रेशर हॉर्न वाले बाईकर्स एवं ऑटो चालक अचानक हार्न बजा कर हड़कंप सा मचा देते हैं. यह नजारा शहर के आरएन साह चौक, फोर्ड कंपनी चौक, लाइन बाजार चौक, बस स्टैंड समेत कई व्यस्ततम चौराहे एवं भीड़-भाड़ वाले इलाके में देखने को मिलती है. पूर्णिया-कटिहार रोड एवं पूर्णिया-हरदा रोड में इस तरह के वाहनों की संख्या सबसे अधिक है. रोड खाली कराने के लिए बेरोकटोक प्रेशर हॉर्न बजाकर ये रोड पर चलने वालों को दूर तक हटने के लिए मजबूर करते हैं.
शहर के अंदर प्रेशर हॉर्न नहीं चलेगा. ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुसंगत धाराओं के तहत करवायी जायेगी. इस पर निगरानी रखने के लिए परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस कड़े निर्देश दिये गये हैं.
पंकज कुमार पाल, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें