पूर्णिया : लोढ़ा समिति की अनुशंसा एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला क्रिकेट संघ का 21 दिनों के अंदर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. कमेटी का गठन कर बीसीए कार्यालय में जमा किया जायेगा. बीसीए ने उन्हें बतौर अध्यक्ष और राजेश कुमार बैठा को सचिव के रूप में मान्यता दिया है. उक्त बातें जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ एमएम वसीम ने मंगलवार को स्थानीय डीएसए मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही.
डॉ वसीम ने बताया कि पांच सदस्यीय कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव का एक-एक पद होगा. उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ के नियम और दिशा निर्देश को नहीं मानने वाले खिलाड़ी और पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ ने 14 मार्च से अपनी सभी क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है. 14 मार्च से हेमन ट्रॉफी, अंडर 23, अंडर 19, अंडर 16 एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता होनी है. इस मौके पर राजेश बैठा, अंबुज सिंह, विमल मुकेश, जितेंद्र सिन्हा, कुमार राकेश, भाग्यश्री, गोपाल कुमार, उर्वशी अपूर्वा, राजन तिवारी आदि उपस्थित थे.