13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5181 लीटर शराब पर चला बुलडोजर

जिले के चारों अनुमंडलों में शनिवार को पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी देसी व विदेशी शराब को नष्ट कर दिया गया है. पूर्णिया : मद्य निषेध अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार को जिले के चारों अनुमंडल मुख्यालय में पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये देसी व […]

जिले के चारों अनुमंडलों में शनिवार को पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी देसी व विदेशी शराब को नष्ट कर दिया गया है.

पूर्णिया : मद्य निषेध अभियान के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार को जिले के चारों अनुमंडल मुख्यालय में पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये देसी व विदेशी शराब को नष्ट कर दिया गया. इस प्रकार कुल बरामद देसी शराब 1362 लीटर एवं विदेशी शराब 3819 लीटर को अभियान के तहत नष्ट किया गया. बायसी अनुमंडल में सर्वाधिक विदेशी शराब 1975 लीटर 150 मिली लीटर नष्ट हुआ, जबकि बनमनखी अनुमंडल से बरामद मात्र 08 लीटर 145 मिली लीटर विदेशी शराब नष्ट किये गये. इसी प्रकार देसी शराब सदर अनुमंडल में सर्वाधिक 688 लीटर व सबसे कम बायसी अनुमंडल में 58 लीटर नष्ट किये गये.
शराब नष्ट किये जाने की प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की गयी. सदर अनुमंडल में मरंगा थाना परिसर में बरामद देसी शराब 688 लीटर व विदेशी शराब 1258 लीटर नष्ट किया गया. मौके पर सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय,
जलालगढ़ थानाध्यक्ष शाहवाज आलम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र से बरामद देसी शराब 101 लीटर एवं विदेशी शराब 08 लीटर को बनमनखी थाना परिसर में नष्ट किया गया. मौके पर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुंदन कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, जानकीनगर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सरसी थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन आदि के अलावा उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक आलोक चौधरी मौजूद थे.
बायसी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बरामद देसी 58 लीटर व विदेशी 1975 लीटर 150 मिली लीटर शराब बायसी थाना परिसर में नष्ट किये गये. मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, दंडाधिकारी फहीम अख्तर, बायसी थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अमौर थानाध्यक्ष शमशुद्दीन अंसारी, रौटा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, अनगढ़ थानाध्यक्ष मदन कुमार के अलावा उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश आदि मौजूद थे.
इसी प्रकार धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में 514 लीटर देसी व 578 लीटर विदेशी शराब नष्ट किये गये. मौके पर एसडीओ पवन कुमार मंडल, एसडीपीओ एसएच फाकरी, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव, भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, बीकोठी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र, टीकापट्टी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, मीरगंज थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार, रूपौली थानाध्यक्ष शिवशरण साह आदि के अलावा उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक आलोक चौधरी एवं एसके सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें