14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा जी निकले दगाबाज बलमा…

बीवी ने एसपी ने लगायी न्याय की गुहार दूसरी पत्नी को छोड़ चुपके से मधुबनी से स्थानांतरण करा पूर्णिया पहुंचा दारोगा पूर्णिया : दारोगा जी बड़े ही आशिक मिजाज हैं, मूल रूप से कटिहार जिला के सेमापुर के निवासी हैं, 19 वर्ष पहले घर वालों ने उनकी रजामंदी से निकाहनामा भी कबूल कराया था और […]

बीवी ने एसपी ने लगायी न्याय की गुहार

दूसरी पत्नी को छोड़ चुपके से मधुबनी से स्थानांतरण करा पूर्णिया पहुंचा दारोगा
पूर्णिया : दारोगा जी बड़े ही आशिक मिजाज हैं, मूल रूप से कटिहार जिला के सेमापुर के निवासी हैं, 19 वर्ष पहले घर वालों ने उनकी रजामंदी से निकाहनामा भी कबूल कराया था और बाद में चार बच्चे भी हुए, लेकिन दारोगा मो जमील अख्तर जब मधुबनी जिला के लखनोर थाना में पदस्थापित थे, तो थाना क्षेत्र के लोफा निवासी मो कमालउद्दीन की पुत्री फुलदाय से आंखें चार हुई और वे अपना दिल दे बैठे. आर्थिक रूप से विपन्न फुलदाय भी दारोगा बलमा के
इजहार-ए-इश्क को नकार नहीं सकी और दोनों की रजामंदी से 03 अगस्त 2016 को दरभंगा न्यायालय में निकाह हुआ. लेकिन कुछ ही दिनों बाद बलमा दगाबाज निकले और चुपचाप अपना स्थानांतरण करा कर बीबी को बिना बताये पूर्णिया पहुंच गये. बहरहाल दारोगा जी पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. छली गयी फुलदाय शौहर की तलाश में पूर्णिया पहुंच गयी और गुरुवार को प्रभारी एसपी मीनू कुमारी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने न्याय का भरोसा दिलाते हुए पीड़िता को महिला हेल्पलाइन भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें