मरंगा से सबसे अधिक आठ को किया गिरफ्तार
Advertisement
रविवार को जिले के 26 थाना क्षेत्रों में चलाया गया अभियान
मरंगा से सबसे अधिक आठ को किया गिरफ्तार पूर्णिया : विशेष छापेमारी अभियान के तहत रविवार को जिले के 26 थाना क्षेत्रों से कुल 79 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. सरसी थाना पुलिस द्वारा अजमानतीय मामले में वारंटी सुनील कुमार यादव, दिलीप यादव, अर्जुन महतो व बाजो महतो को गिरफ्तार किया गया. केनगर थानाध्यक्ष द्वारा […]
पूर्णिया : विशेष छापेमारी अभियान के तहत रविवार को जिले के 26 थाना क्षेत्रों से कुल 79 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. सरसी थाना पुलिस द्वारा अजमानतीय मामले में वारंटी सुनील कुमार यादव, दिलीप यादव, अर्जुन महतो व बाजो महतो को गिरफ्तार किया गया. केनगर थानाध्यक्ष द्वारा शिवशंकर प्रसाद, बिरछा महलदार, उपेंद्र महलदार, गजबा महलदार, सत्तन महलदार, प्रसादी ऋषि, बुद्धन ऋषि, बुधवा ऋषि, विष्णुदेव ऋषि, मुकेश कुमार महतो, रवि महतो व गजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. सहायक खजांची पुलिस ने फरार वारंटी मो जावेद, सच्चिदानंद शर्मा, विजय कामती, भोला शर्मा व शुभम ठाकुर को गिरफ्तार किया. कसबा थानाध्यक्ष ने मो खलील शाह, सीताराम ऋषि व विजेंद्र ऋषि व मीरगंज पुलिस ने शंभू शर्मा तथा अशोक मंडल उर्फ रिंटू को गिरफ्तार किया. भवानीपुर थानाध्यक्ष ने अमरेंद्र यादव व जमशेद पोद्दार को गिरफ्तार किया गया.
जानकीनगर थानाध्यक्ष द्वारा अनोज पासवान व श्रीनगर ओपी अध्यक्ष द्वारा सिंटू महतो, प्रकाश राम व इजहार आलम को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार समकालीन अभियान के दौरान बीकोठी थानाध्यक्ष द्वारा मनोज मंडल व अनिल मंडल को थाना क्षेत्र के मुरबल्ला से गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार केहाट से 01, मधुबनी टीओपी से 02, मरंगा से 08, सदर से 02, मुफस्सिल से 02, बायसी से 01, डगरूआ से 02, अमौर से 03, रौटा से 05, अनगढ़ से 02, बनमनखी से 03, धमदाहा से 03, रूपौली से 02, अकबरपुर से 01 व टीकापट्टी थाना क्षेत्र से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement