पूर्णिया : सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के तत्वावधान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा टाउन हॉल में शनिवार को कार्यशाला गोष्ठी का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि डीएसओ प्रवीण कुमार ने किया. कार्यशाला में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम एवं विभिन्न श्रम अधिनियमों, जन-धन योजना एवं मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधियों को श्रम अधिनियम एवं क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर श्रम अधीक्षक कुमार आलोक रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोरंजन झा, मो अब्बास आलम, मनोहर कुमार, महेंद्र मंडल, मनोज कुमार सिंह, कर्मचारी विनोदानंद झा, मोहन कुमार, दुर्गेश कुमार झा, मनोज कुमार, मंजूर, सत्यवान आदि उपस्थित थे.