11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर की संदिग्ध स्थिति में बस में हुई मौत

पटना से लौट रहा था, साथियों ने जगाया तो मृत मिला पूर्णिया : पटना से पूर्णिया आ रही बस में पीडीएस डीलर की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. डीलर डोमन ऋषि (55) मरंगा थाना के मरंगा स्थित वार्ड 09 का निवासी था. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. डीलर की मौत […]

पटना से लौट रहा था, साथियों ने जगाया तो मृत मिला

पूर्णिया : पटना से पूर्णिया आ रही बस में पीडीएस डीलर की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. डीलर डोमन ऋषि (55) मरंगा थाना के मरंगा स्थित वार्ड 09 का निवासी था. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. डीलर की मौत का पता उस समय चला, जब डोमन ऋषि के साथ पटना गये अन्य डीलर हरदा के संजीव कुमार व कबैया के टुनटुन माफा पेट्रोल पंप पर बस से उतरने लगे. दोनों ने डोमन ऋषि को सीट पर बैठे मृत पाया. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. परिजनों ने मामले की जानकारी मरंगा पुलिस को दी. इसी दौरान बस के चालक व खलासी पुलिस आने से पूर्व ही भाग खड़े हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत के पुत्र विक्की ऋषि के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मृतक के साथ गये डीलर संजीव कुमार ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के मुकदमे के सिलसिले में सभी पटना हाइकोर्ट के लिए 21 जनवरी की शाम पूर्णिया से चले थे. वहां से मंगलवार देर संध्या पटना से बस पकड़ कर पूर्णिया चले. बुधवार की सुबह मरंगा में बस से उतरने के दौरान डोमन ऋषि को बस के सीट पर मृत देखा गया. थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि मृत व्यक्ति के मुंह में एक बिस्कुट का टुकड़ा और झाग निकलते देखा गया है. प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो जायेगा. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें