शान से पियो, शान से जियो, ठंडा-ठंडा कूल-कूल
Advertisement
किंगफिशर व थंडरबोल्ट जूस बना लोगों के लिए कौतूहल
शान से पियो, शान से जियो, ठंडा-ठंडा कूल-कूल बायसी : किंगफिशर और थंडरबोल्ट जाना-पहचाना नाम है और शराब के शौकीनों के लिए यह परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन अब इस नाम से बाजार में फलों का जूस उतारा गया है, जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. स्थानीय पश्चिम चौक पर […]
बायसी : किंगफिशर और थंडरबोल्ट जाना-पहचाना नाम है और शराब के शौकीनों के लिए यह परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन अब इस नाम से बाजार में फलों का जूस उतारा गया है, जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.
स्थानीय पश्चिम चौक पर इस जूस को बेचने वाली एजेंसी ने अपने आउटलेट की शुरूआत की है. बताया जाता है कि नयी दिल्ली की एक कंपनी ने अल्कोहल रहित फलों का यह जूस तैयार किया है. यह 500 एमएल की बोतल में है. लोगों के बीच आकर्षण पैदा करने के लिए इसे किंगफिशर और थंडरबोल्ट का नाम दिया गया है.
दुकान के प्रोपराइटर आदिल शेख ने बताया कि यह फलों के रस से बना है और इससे कोई नशा नहीं होता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जूस का नाम सुन कर ही सामने से गुजर रहे लोगों के कदम थम जाते हैं. वहीं इसके प्रचार के लिए जो बैनर बनाये गये हैं, उस पर भी लिखा है ‘ शान से पियो, शान से जियो, ठंडा-ठंडा कूल-कूल ‘ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement