11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्त का बिचौलिया लोगों के हत्थे चढ़ा, हुई पिटाई

खून का काला कारोबार मुख्यालय में वर्षों से बेरोकटोक है जारी पूर्णिया : रक्त माफिया अब ब्लड बैंक व स्थानीय लोगों के निशाने पर है. रविवार को सदर अस्पताल में खून के धंधे में लिप्त एक बिचौलिए की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, जबकि शनिवार को धराये एक आरोपित को कड़ी हिदायत के बाद […]

खून का काला कारोबार मुख्यालय में वर्षों से बेरोकटोक है जारी

पूर्णिया : रक्त माफिया अब ब्लड बैंक व स्थानीय लोगों के निशाने पर है. रविवार को सदर अस्पताल में खून के धंधे में लिप्त एक बिचौलिए की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, जबकि शनिवार को धराये एक आरोपित को कड़ी हिदायत के बाद छोड़ दिया गया. रक्त माफियाओं पर नकेल डालने को लेकर अस्पताल प्रशासन भी सक्रिय है. गौरतलब है कि खून का काला कारोबार प्रमंडलीय मुख्यालय में वर्षों से बेरोकटोक जारी है. केनगर प्रखंड के मो नाजिम अपनी पत्नी को प्रसव कराने सदर अस्पताल आये थे. कदवा प्रखंड की एक महिला भी प्रसव कराने आयी थी. प्रसव के दौरान उक्त महिला को रक्त की आवश्यकता पड़ी.
महिला के परिजन भर्री कदवा निवासी मो दाउद ने बताया कि नाजिम ने रक्त उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसके एवज में महिला के परिजनों से चार हजार रुपये लिए. महिला के परिजनों ने बताया कि नाजिम शनिवार को रुपये लेने के बाद गायब हो गया. रविवार को सदर अस्पताल के गेट पर परिजनों ने नाजिम को देख कर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की. नाजिम ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों ने उसके बटूए से 17 सौ रुपये व मोबाइल छीन लिया है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया.
शनिवार को भी धराया था एक बिचौलिया : शनिवार को मधुबनी मौलवी टोला निवासी मो एहसान भी खून की दलाली करते पकड़ में आया था. वह सोनी देवी से रक्त की आपूर्ति के नाम पर 17 सौ रुपये लिया था. सदर अस्पताल में वह बिचौलिया उस समय पकड़ में आया, जब महिला ने बताया कि वह रक्त के लिए एहसान को 17 सौ रुपये दी थी. सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड व रक्त अधिकोष कर्मियों ने उसे कड़ी हिदायत के बाद छोड़ दिया. जानकार बताते हैं कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले रक्त माफियाओं का अड्डा रेडक्रॉस सोसाइटी के इर्द गिर्द है. हालांकि इस घटना के बाबत के हाट पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें