14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के निदेशक से हुई गहन पूछताछ

अिदति हत्याकांड प्रकरण में नये सिरे से जांच शुरू पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल की छात्रा अदिति हत्या मामले में मंगलवार को स्कूल के निदेशक डेनियल जोश से गहन पूछताछ की गयी. केहाट थाना में करीब डेढ़ घंटे तक हुई पूछताछ में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के अलावा केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर भी मौजूद थे. […]

अिदति हत्याकांड प्रकरण में नये सिरे से जांच शुरू

पूर्णिया : माउंट जियोन स्कूल की छात्रा अदिति हत्या मामले में मंगलवार को स्कूल के निदेशक डेनियल जोश से गहन पूछताछ की गयी. केहाट थाना में करीब डेढ़ घंटे तक हुई पूछताछ में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के अलावा केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर भी मौजूद थे. एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि बेसरा रिपोर्ट के आधार पर अदिति की मौत जहर से हुई, इसलिए नये सिरे से घटना के हर पहलू पर बिंदूवार पूछताछ की गयी. बताया कि निदेशक द्वारा छात्रा की मौत के मामले में स्पष्ट रूप से स्कूल प्रबंधन के दोषी होने से इनकार किया है. निदेशक डेनियल जोश ने बताया कि टिफिन खाने के बाद अदिति की तबीयत बिगड़ी थी.
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल प्रबंधन को अपने ही स्कूल की छात्रा से क्या दुश्मनी हो सकती है. जाहिर है कि स्कूल प्रबंधन कहीं से भी खाने में जहर मिलाने में संलिप्त नहीं है. ऐसे में अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि अदिति के टिफिन में जहर कहां से आया और किस समय तथा किसके द्वारा दिया गया. एसडीपीओ ने जब कहा कि आखिर अदिति ने खाना तो स्कूल में ही खाया, इस वजह से स्कूल प्रबंधन भी जिम्मेवार है. जवाब में निदेशक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने पूरी तरह अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है. जैसे ही अदिति की तबीयत बिगड़ी, स्कूल के शिक्षक व कर्मी दौड़ कर उसे उठाये और उसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया. यहां तक कि शीघ्र उसे सदर अस्पताल भी लाया गया.
जांच स्कूल व घर तक सिमटा
एसडीपीओ ने बताया कि बेसरा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही अदिति के घर वालों एवं स्कूल प्रबंधन से बिंदूवार पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि माउंट जियोन की पहली कक्षा की छात्रा अदिति की मौत 29 जुलाई को विद्यालय में टिफिन खाने के बाद हो गयी थी. प्रथम दृष्टया परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया गया था. बेसरा रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हुआ था कि अदिति की मौत टिफिन में मिले जहर की वजह से हुई है. उसके बाद से अदिति की हत्या मामले की जांच अब स्कूल और उसके घर के बीच सिमट कर रह गयी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि मामले का सनसनीखेज खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें