पूर्णिया : दक्षिणी भट्ठा निवासी दीपिका वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर गुरुवार को जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. श्रीमती वर्मा ने आवेदन देकर कहा है कि उनकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व न्यू कॉलोनी रजनी चौक निवासी संदीप सिन्हा के साथ हुई थी. संदीप सिन्हा बहरहाल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अररिया की मुख्य शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं.
Advertisement
पहले हुई पिटाई, अब मिल रही जान मारने की धमकी
पूर्णिया : दक्षिणी भट्ठा निवासी दीपिका वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर गुरुवार को जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. श्रीमती वर्मा ने आवेदन देकर कहा है कि उनकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व न्यू कॉलोनी रजनी चौक निवासी संदीप सिन्हा के साथ हुई थी. संदीप सिन्हा बहरहाल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक अररिया […]
दीपिका को एक 09 माह का बेटा भी है. दीपिका के अनुसार शादी के बाद से ही लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था. लेकिन 03 दिसंबर को न केवल उसकी जम कर पिटाई की गयी, बल्कि उसे बाथरूम में कैद कर दिया गया. बाद में पड़ोसियों के हस्तक्षेप से उसे मुक्त कराया गया. दीपिका का यह भी आरोप है कि उसने कैद किये जाने की सूचना मोबाइल से महिला थाना को दी थी, लेकिन कोई नोटिस नहीं ली गयी. बाद में उनके आवेदन पर थाना कांड संख्या 67/16 दर्ज किया गया है.
दीपिका ने एसपी से मिल कर बताया कि एफआइआर दर्ज हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पति और नामजद लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजा यह है कि अब मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है और जान मारने की धमकी दी जा रही है. दीपिका ने यह भी बताया कि पूर्व में भी महिला थाना के मध्यस्थता से ससुराल वालों के साथ उनका समझौता हुआ था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement