11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार बाला के मामले में पति ने दी सफाई , कहा नहीं रचायी शादी

पति की तलाश में. पूिर्णया पहुंची शेलेहर, कहा : साथ काम करते हुई थी शादी बार बाला मामले में आया नया मोड़, पति ने किया शादी से इनकार वर्ष 2009 से साथ काम कर रहे थे विमल व कोलकाता की शेलेहर रूपौली : मुंबई से अपने पति के तलाश में पूर्णिया आयी बार बाला शेलेहर […]

पति की तलाश में. पूिर्णया पहुंची शेलेहर, कहा : साथ काम करते हुई थी शादी

बार बाला मामले में आया नया मोड़, पति ने किया शादी से इनकार
वर्ष 2009 से साथ काम कर रहे थे विमल व कोलकाता की शेलेहर
रूपौली : मुंबई से अपने पति के तलाश में पूर्णिया आयी बार बाला शेलेहर मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला टीकापट्टी थाना क्षेत्र के पुरानी नंदगोला गांव निवासी जिस विमल मंडल को अपना पति बता रही है, उसने शादी की बात से ही इनकार किया है. विमल के अनुसार वर्ष 2009 में वह मुंबई के सीएस रोड स्थित होटल गोल्डेन पैलेस के बार एंड रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था. इसी क्रम में कोलकाता निवासी शेलेहर भी साथ काम करती थी. विमल ने बताया कि होटल में 40 युवक और 60 युवतियां एक साथ काम करते थे. ऐसे में एक साथ फोटो होने से यह साबित नहीं होता है कि उसने शेलेहर के साथ शादी रचा ली है.
विमल के अनुसार फंसाने की नीयत से ही शेलेहर द्वारा उसके विरुद्ध मनगढंत आरोप लगाये जा रहे हैं. इसी साल जुलाई माह में भी शेलेहर द्वारा मुंबई के देहसर पुलिस चौकी में विमल के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन तब तक विमल अपने घर लौट चुका था. वापस लौटने पर जब उसने पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराये तो वह निर्दोष साबित हुआ. विमल ने बताया कि इसके बाद सुलहनामा के आधार पर दोनों फिर से एक ही होटल में काम करने लगे. विमल कहता है कि शेलेहर से उसकी शादी कभी नहीं हुई है और इसके साक्ष्य भी वह पुलिस को उपलब्ध करा सकता है. लेकिन इसके लिए उसे कुछ वक्त की आवश्यकता है.
गौरतलब है कि शनिवार को शेलेहर विमल पर शादी के बाद झांसा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी. आवेदन में उसने कहा है कि बिना उसे सूचित किये और तलाक के विमल 12 दिसंबर को दूसरी शादी रचा रहा है. हालांकि रविवार को प्राप्त आवेदन के आलोक में जब टीकापट्टी पुलिस विमल की तलाश में पहुंची तो विमल फरार हो गया.
वधुपक्ष का निर्णय : अब विमल नहीं छोटा भाई लालू करेगा शादी
बार बाला शेलेहर के आरोप के बाद पुरानी नंदगोला निवासी आरोपी विमल कुमार मंडल की शादी टूट गयी. लड़की पक्ष के लोगों ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि जब तक यह स्पष्ट नहीं होता है कि विमल की शेलेहर से शादी नहीं हुई है, उसकी शादी नहीं करायी जा सकती है. लेकिन रिश्तेदारों में शादी का कार्ड पूर्व से ही बंट चुका था और शादी की पूरी तैयारी भी कर ली गयी थी. ऐसे में दोनों पक्ष के लोगों ने एक साथ बैठ कर विमल के छोटे भाई लालू कुमार मंडल की शादी कटिहार जिला के बेलराही निवासी विनोद मंडल की पुत्री से तय कर दी.
इसके लिए बकायदा पंचायत बुलायी गयी. पहले तो लड़की पक्ष के लोग लड़का पक्ष पर धोखे में रखने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन बाद में जब विमल ने शादी की बात से स्पष्ट इनकार कर दिया और साक्ष्य उपलब्ध कराने का दावा किया तो लड़की पक्ष के लोग विमल की जगह उसके भाई लालू की शादी अपने परिवार में करने को तैयार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें