दुखद . रूपौली गांव में कपड़ा फैलाने के दौरान लगा करंट
Advertisement
युवक की मौत, परिवार में मातम
दुखद . रूपौली गांव में कपड़ा फैलाने के दौरान लगा करंट घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. गम्हरिया/सिंहेश्वर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के रूपौली गांव के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक के द्वारा गिला कपड़ा को सूखने के लिए पसारा जा रहा […]
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
गम्हरिया/सिंहेश्वर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के रूपौली गांव के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक के द्वारा गिला कपड़ा को सूखने के लिए पसारा जा रहा था की. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और छत से नीचे आ गिराये इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार रूपौली गांव के 18 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
रूपौली निवासी स्वर्गय गजेंद्र मुखिया के पुत्र सुंदर कुमार मंगलवार को दिन के तीन बजे अपने घर के आंगन में गिला कपड़ा सूखने के लिए पसार रहा था. इसी दौरान बिजली की तार के संपर्क में आने से करंट लग गया और वह बेहोश हो गया. जिसके बाद ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से सिंहेश्वर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र लाया गया. जहां डाक्टरों के द्वारा जांच करने पर पता चला कि सुंदर की मौत अस्पताल पहुंचने से पुर्व ही हो चुकी थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मां सुनीता देवी का रो – रो कर बुरा हाल था. लगातार बेहोश हो जा रही थी पानी का छिंटा मार उठाया जाता और वह पुनः बेहोश हो जाती. ज्ञात हो कि लगभग पांच वर्ष पूर्व ही सुंदर के पिता गजेंद्र मुखिया की मौत लुधियाना में माईन्स का कार्य करते समय हो गई थी. सुन्दर घर इकलौता पुत्र होने के साथ साथ अकेला जिम्मेदारी उठाने वाला था परिजनों ने बताया कि सुन्दर का इसी वर्ष इंटर में नामांकण कराया गया था एवं सुन्दर को पढ़ने की बहुत ही ज्यादा ललक थी. थाना प्रभारी गम्हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement