पूर्णिया : शहर में पक्की सड़क, पक्की नाला, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की रफ्तार जारी रहेगी. हमारा प्रयास और आपका सहयोग शहरी विकास के इस सिलसिले को लगातार जारी रखने में मददगार साबित होगा. उक्त बातें नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने शहर के तीन अलग-अलग वार्डों में लाखों की लागत से निर्मित हो रहे सड़क निर्माण शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए बुधवार को कही.
Advertisement
शहरी विकास के लिए जारी रहेगा सड़क व नाला का निर्माण : मेयर
पूर्णिया : शहर में पक्की सड़क, पक्की नाला, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की रफ्तार जारी रहेगी. हमारा प्रयास और आपका सहयोग शहरी विकास के इस सिलसिले को लगातार जारी रखने में मददगार साबित होगा. उक्त बातें नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने शहर के तीन अलग-अलग वार्डों में लाखों की लागत से निर्मित हो रहे […]
मेयर ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार सड़कों के निर्माण, सफाई, पक्की नाला का निर्माण को लेकर प्रयास जारी है. सरकार के सात निश्चय और हमारा प्रयास सुंदर व सुसज्जित शहर के निर्माण में सहायक साबित होगा. मौके पर उपस्थित उप महापौर संतोष कुमार यादव ने कहा कि शहर में सड़क और नाला की समस्या आने वाले दिनों में नहीं रहेगी.
मेयर और डिप्टी मेयर ने वार्ड संख्या 17 में 49 लाख, वार्ड 26 में 11 लाख 53 हजार और वार्ड 19 में 35 लाख 70 हजार के लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद राजीव पासवान, कुणाल किशोर, मंटू यादव, नवल राय, आबिद हुसैन, मुरारी झा, वार्ड पार्षद रिंकू देवी, उज्जवल सिंह, मंटू गुप्ता, अविनाश कुमार, शिवशंकर सिंह, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement