पूर्णियाः उग्र प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में रेपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने डेमोंस्ट्रेशन किया. जिसमें पूर्णिया पुलिस लाइन के 50 चयनित बलों को भी शामिल कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया. रेफ के सहायक कमांडेंट चंदन गिरी के नेतृत्व में एक प्लाटून पुलिस लाइन में आयोजित उग्र आंदोलनकारियों पर नियंत्रण के लिए हर प्रकार की कार्रवाइयों का डेमो करके दिखाया गया.
उग्र भीड़ को काबू करने में रेफ के जवानों द्वारा इस्तेमाल किये गये सभी संसाधनों से भी अवगत कराया गया. लाठी बल, हथियार बल और अश्रु गैस को किस तरह कैसे इस्तेमाल किया जाय. इसकी जानकारी के साथ डेमो भी दिखाया गया. रेफ के द्वारा प्रयुक्त होने वाले हेंड ग्रेनेड आश्रु गैस, स्टीगर ग्रेनेड, फूड प्रेशिंग सेल, टयूवेल सेल, रबर बुलेट, स्प्रे अश्रु गैस आदि संसाधनों से अवगत कराया गया. किसी विशिष्ट पुरुष को भीड़ से निकालने का तरीका, भीड़ में दहशत फैलाने, भड़ को भगाने आदि के अलावा विषम परिस्थितियों का किस प्रकार मुकाबला किया जाय उसे डेमो के द्वारा दिखाया गया. इस मौके पर एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पुलिस लाइन के 50 जवानों को रेफ के डेमो दिखा कर प्रशिक्षित किया गया. इन्हें और प्रशिक्षण की जरूरत है जिसे रेफ के अगले कार्यशाला में पूरा किया जायेगा.
श्री सत्यार्थी ने कहा कि फिलहाल ऐसे प्रशिक्षित 50 जवानों में से 25 जवान को शहर और अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का एक सत्र और चलेगा. उन्होंने रेफ द्वारा किये गये डेमो की सराहना की. इस मौके पर 106 रेफ बटालियन के सहायक कमांडेंट चंदनपुरी, सदर एसडीओ राज कुमार, सदर डीएसपी मनोज कुमार के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे.