13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा…

सूर्य षष्ठी. छठ महापर्व की दस्तक के साथ तैयारियां शुरू, चहुंओर गूंज रहे लोक गीत पूर्णिया : दीपावली के बाद सूर्य उपासना का महापर्व छठ की दस्तक अब महसूस होने लगी है. छठ घाटों से लेकर गली-मुहल्ले और घरों में छठ से जुड़ी तैयारियां आरंभ हो गयी है. जिला प्रशासन से लेकर निगम और सामाजिक […]

सूर्य षष्ठी. छठ महापर्व की दस्तक के साथ तैयारियां शुरू, चहुंओर गूंज रहे लोक गीत

पूर्णिया : दीपावली के बाद सूर्य उपासना का महापर्व छठ की दस्तक अब महसूस होने लगी है. छठ घाटों से लेकर गली-मुहल्ले और घरों में छठ से जुड़ी तैयारियां आरंभ हो गयी है. जिला प्रशासन से लेकर निगम और सामाजिक संस्थाएं सभी स्वच्छता के महापर्व को पूर्ण स्वच्छता के बीच मनाने की कवायद में जुट गये हैं.
घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा और छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार घाटों का निरीक्षण और दिशा-निर्देश जारी है. वही नगर निगम द्वारा द्रुतगति से वार्डों और घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सूर्य उपासना का चार दिवसीय पावन पर्व शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो जायेगा. फलस्वरूप छठ पर्व के सामानों की खरीदारी भी अंतिम चरण में है. अलबत्ता बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. छठ पर्व में प्रयोग होने वाले सामानों की दुकानें सज गयी है. वही छठ मईया के गीतों की गूंज भी सुनाई देने लगी है.
बाजारों में उमड़ी भीड़, खरीदारी तेज : छठ पर्व में प्रयोग होने वाले सामान सूप, दौरा, नारियल, डाब, ईख आदि सामानों की खरीदारी तेज हो गयी है. शहर के भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. दरअसल स्वच्छता के महापर्व में अब महज चंद दिन ही बचे हैं. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व प्रारंभ होगा, जिसे देखते हुए छठ व्रती पहले ही पर्व के सामानों की खरीदारी कर निश्चिंत होने के लिए खरीदारी में जुट गयी है.
सामाजिक संस्थाएं हुई सक्रिय : छठ पर्व पर वैसे तो जिला प्रशासन एवं नगर निगम तथा विद्युत विभाग द्वारा स्वच्छता, सुरक्षा व रोशनी की व्यवस्था किया जाता है. लेकिन कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी छठ व्रतियों की सुविधा और घाटों की रोशनी की व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष भी कई सामाजिक संस्थाएं घाटों पर रोशनी और शीतल जल तथा स्वयंसेवकों को लेकर स्वच्छता अभियान में जुटी हुई है.
डीएम-एसपी ने किया दौरा : डीएम पंकज कुमार पाल एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बुधवार को शहर के पक्की तालाब, कला भवन, ततमा टोली, सौरा नदी, दमका नहर सहित दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वायड के डॉग द्वारा सुरक्षा का जायजा भी लिया गया. मौके पर दोनों अधिकारियों ने सफाई व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी अधीनस्थ अधिकारियों को दिये. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह सहित पूरा अमला मौजूद था.
छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम ने झोंकी ताकत
शहर के ततमा टोली, पॉलिटेक्निक, कला भवन, पक्की तलाब, खुश्कीबाग, सौरा नदी घाट, कालीघाट, गुलाबबाग शिव मंदिर, दमका नहर सहित सभी छठ घाटों पर निगम द्वारा अतिरिक्त मजदूर लगा कर घाटों की सफाई करायी जा रही है. वही वार्डों के गली-मुहल्लों में भी सफाई अभियान जारी है. इतना ही नहीं सफाई अभियान का निरीक्षण नगर आयुक्त सुरेश चौधरी, मेयर विभा कुमारी, उप मेयर संतोष कुमार यादव तथा सफाई अधिकारी कैलाश सिंह द्वारा बुधवार को भी जारी रहा. मेयर ने बताया कि छठ की तैयारी में कोई कसर नहीं रह जाये, इस बात का ख्याल रखा जा रहा है.
परवान चढ़ने लगा है छठ पर्व का उत्साह : छठ पर्व के अब महज चंद दिन ही बचे हैं. हर तरफ सरकारी महकमा व सामाजिक स्तर पर स्वच्छता कायम कर स्वच्छता के महापर्व को मनाने की तैयारी जोरों पर है. घर-आंगन से लेकर बाजारों के नुक्कड़ों तक छठ के गीत बजने लगे हैं. ‘ काचही… बास के बहंगिया…. बहंगी….. लचकत जाय….. ‘ जैसे गीतों की शोर से समूचा वातावरण छठमय हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें